Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के 47 हजार से ज्यादा नए मामले, मरने वालों की संख्या 33 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: July 28, 2020 09:44 AM2020-07-28T09:44:40+5:302020-07-28T09:58:00+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर अब 64.23 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 47,704 नए मामले सामने आए।

Coronavirus Upate india 47,704 new positive cases 654 deaths in India last 24 hours | Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमण के 47 हजार से ज्यादा नए मामले, मरने वालों की संख्या 33 हजार के पार

भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 654 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 47,704 नए मामले, 654 की मौतभारत में अब तक कुल 9,52,744 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 4,96,988 है

भारत में करोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 654 लोगों की मौत भी कोरोना महामारी से हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,83,157 हो गई है।

इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 4,96,988 है। वहीं, 9,52,744 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से देश में कुल 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार के अनुसार कोरोना से ठीक होने मरीजों की दर में और सुधार आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब कोरोना से रिकवरी रेट 64.23 प्रतिशत हो गई है।

सरकार के अनुसार रिकवरी और डेथ रेट (मृत्यु दर) का अनुपात देश में 96.6%:3.4% है। पिछले दो दिनों में कोरोना टेस्ट में भी काफी तेजी आई है। पिछले दो दिनों से दो दिनों से रोजाना 5 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। 26 जुलाई को 5,15,000 सैंपल टेस्ट हुए तो वहीं कल 5,28,000 सैंपल जांचे गए। आईसीएमआर के अनुसार अब तक देश में कुल 1,73,34,885 टेस्ट कोरोना के किए जा चुके हैं। ये आंकड़े 27 जुलाई तक के हैं।


महाराष्ट्र में कोरोना काबू में नहीं, दिल्ली में थमा

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में फिलहाल कोई खास कमी होती नजर नहीं आ रही है। राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 7,924 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गई। वहीं, संक्रमण के कारण 227 और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,883 हो गई।

महाराष्ट्र में कोरोना ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,21,944 है। मुंबई महानगर और उसके उपनगरीय क्षत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,021 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 1,10,182 हो गई, जबकि क्षेत्र में 39 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,132 हो गई। 

वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के मामलों में तेज गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम है। इन नये मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,31,219 हो गई। साथ ही देश की राजधानी में मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना से 3,853 लोगों की जान गई है।

English summary :
47,704 new cases of Karona infection in India in the last 24 hours. Also, 654 people have also died in the same period from the Corona epidemic. This information was given by the Ministry of Health. According to an update released by the Ministry of Health on Tuesday morning, the total number of corona infections in the country has now increased to 14,83,157.


Web Title: Coronavirus Upate india 47,704 new positive cases 654 deaths in India last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे