कोरोना वायरस: नोएडा के दो स्कूल बंद, IPL पर कोई खतरा नहीं, दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध, पढ़ें हर अपडेट

By भाषा | Updated: March 4, 2020 00:44 IST2020-03-04T00:44:17+5:302020-03-04T00:44:17+5:30

अभिभावकों को भेजे गए संदेश में स्पष्ट किया गया है कि इससे बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी। दूसरे स्कूल का कहना है कि उसके यहां नौ मार्च तक कक्षाएं बंद रहेंगी और वह पूरे परिसर को साफ करवा रहा है।

Coronavirus: Two schools closed in Noida, no threat to IPL, India bans on export of drugs, All updates | कोरोना वायरस: नोएडा के दो स्कूल बंद, IPL पर कोई खतरा नहीं, दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध, पढ़ें हर अपडेट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनोएडा के दो निजी स्कूलों ने मंगलवार से अगले कुछ दिन के लिए अपने यहां कक्षाएं रद्द कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है।

नोएडा के दो निजी स्कूलों ने मंगलवार से अगले कुछ दिन के लिए अपने यहां कक्षाएं रद्द कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है। दोनों स्कूलों ने अभिभावकों को संदेश भेजकर कक्षाएं रद्द होने की सूचना दी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ही कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि की है। इनमें से एक दिल्ली में है।

हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि उसने किसी भी स्कूल को कक्षाएं बंद करने को नहीं कहा है और स्वच्छता प्रक्रिया के कारण निजी स्कूल ने अपने यहां तीन दिन के लिए कक्षाएं रद्द की हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस स्कूल ने नौ मार्च तक कक्षाएं बंद की हैं, उसने स्वयं यह कदम उठाया है। जिस स्कूल के छात्र के पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसका कहना है कि चार से छह मार्च तक उसके यहां कक्षाएं बंद रहेंगी।

प्राइमरी के इस बच्चे के माता-पिता ने पिछले ही सप्ताह उसके जन्मदिन की पार्टी दी थी। इस कारण अन्य बच्चों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है। एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा से छह लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उसमें से तीन बच्चों के हैं जिनमें से दो की उम्र 12 साल और एक की पांच साल है। सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट देर शाम तक आने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि व्यस्कों में एक दंपति और एक दो बच्चों की मां शामिल है। स्कूल ने आज दिन में कहा था कि वह ‘‘अपरिहार्य परिस्थितियों’’ के कारण मंगलवार को होने वाली परीक्षा टाल रहा है।

अभिभावकों को भेजे गए संदेश में स्पष्ट किया गया है कि इससे बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी। दूसरे स्कूल का कहना है कि उसके यहां नौ मार्च तक कक्षाएं बंद रहेंगी और वह पूरे परिसर को साफ करवा रहा है। दोनों स्कूलों में धूमन का काम चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सुबह एक स्कूल का दौरा किया। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उसके परिवार के कुछ सदस्यों के नमूनों की जांच में वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य रिश्तेदारों को अपने ही घरों में सभी से अलग रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि मयूर विहार में रहने वाले इस व्यक्ति के लिए काम करने वाले एक अकाउंटेंट को जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि मयूर विहार में रहने वाले इस व्यक्ति ने पिछले सप्ताह अपने बच्चे के जन्मदिन की पार्टी दी थी।

उस दौरान कई लोग उसके संपर्क में आए थे। भार्गव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसे पांच छात्रों का नमूना लेकर उसे जांच के लिए एनसीडीसी (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र) भेजा गया है। रिपोर्ट आज बाद में आने की संभावना है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।’’ उन्होंने बताया कि स्कूल को खाली करा दिया गया है।

परिसर को साफ कराया जा रहा है। छात्रों और उनके अभिभावकों को एहतियात बरतने को कहा गया है। नोएडा प्रशासन ने मंगलवार को दो हेल्पलाइन नंबर.... 8076623612 और 6396776904 जारी किया है जिसपर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि गौतमबुधनगर के किसी भी स्कूल को कक्षाएं बंद या निलंबित करने को नहीं कहा गया है।

हालांकि उन्होंने कहा कि जिस स्कूल के छात्र के पिता के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उसको स्वच्छ कराया गया है इसलिए वहां कक्षाएं तीन दिन तक बंद रहेंगी। सिंह ने कहा, ‘‘स्कूल में बोर्ड परीक्षा जारी रहेगी लेकिन परीक्षा केन्द्र बदल कर ग्रेटर नोएडा में सेंट जोसेफ स्कूल कर दिया गया है। हमने इसके लिए परीक्षा बोर्ड से अनुमति भी ले ली है।’’ 

कोरोना वायरस: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने अभिभावकों को जारी किया परामर्श

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के कुछ स्कूलों ने छात्रों के अभिभावकों को परामर्श भेजकर सुझाव दिया है कि बच्चों को सर्दी जुकाम की थोड़ी सी भी शिकायत होने पर उन्हें स्कूल न भेजें। परामर्श में यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों में छुट्टी भी की जा सकती है। एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद नोएडा के दो निजी स्कूलों ने एहतियात के तौर पर मंगलवार से आगामी कुछ दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी।

गुरुग्राम के शिव नादर स्कूल की प्रधानाध्यापिका मोनिका सागर ने अभिभावकों को एक सूचना जारी करते हुए कहा, “अपने बच्चों को जरा सा भी सर्दी जुकाम या खांसी की शिकायत होने पर स्कूल न भेजें। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्कूल के कर्मचारी बच्चों को हर आधे घंटे पर हाथ धुलवाएं। कृपया आप खुद भी यही करें अपने घरेलू सहायकों को करने को कहें और घर में बच्चों से भी करवाएं।” सागर ने कहा, “बड़े बच्चे अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर चलें। हम छोटे बच्चों को सैनिटाइजर लेकर चलने की वकालत नहीं करते हैं क्योंकि उसमें अधिक मात्रा में अल्कोहल होता है और बच्चे अपना हाथ मुंह में डाल सकते हैं।

हर्बल सैनिटाइजर बेहतर रहेगा लेकिन उसका प्रभाव कम होता है।” द्वारका स्थित एक अन्य स्कूल ने अभिभावकों को परामर्श जारी करते हुए कहा, “यदि बच्चे बीमार नहीं हैं तो कृपया उन्हें मास्क न पहनाएं क्योंकि इससे मुंह के पास अधिक मात्रा में बैक्टीरिया इकठ्ठा होने की आशंका होती है और बच्चे बार-बार मास्क को छूते हैं जिसके कारण संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। अगर बच्चों को सर्दी जुकाम है तो उन्हें घर में रहना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए।” स्कूलों में बच्चों को कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी भी दी जा रही है।

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल पर कोई खतरा नहीं: बृजेश पटेल

आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ग्लैमर से भरे इस टूर्नामेंट पर किसी खतरे की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इसका फाइनल 24 मई को खेला जाएगा।

पटेल से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाये हुए है।’’ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला और आईपीएल को कोरोनावायरस से कोई खतरा नहीं है।

गांगुली ने कहा, ‘‘ भारत में ऐसा कुछ नहीं है। हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है।’’ घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कुछ लोग इस वायरस के चपेट में आये है।

कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा: भारत ने दवाओं के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध

देश दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुये सरकार ने दवाओं के मामले में एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। देश में दवाओं की कमी नहीं हो इसके लिये सरकार ने मंगलवार को पैरासेटामोल और 25 अन्य दवा सामग्रियों और उनसे बनने वाली दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया।

भारत खुद जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा विनिर्माता है। सरकार ने दर्द निवारक दवा, बुखार में काम आने वाले पेरासेटमोल, एंटीबायोटिक मैट्रोनिडजोल तथा विषाणुओं के इलाज में काम आने वाली दवा के साथ ही विटामिन बी1 और बी12 के निर्यात को फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 26 सक्रिय औषधि सामग्री (एपीआई) और फार्मुलेशंस के निर्यात के लिये अब लाइसेंस लेने की जरूरत होगी।

अब तक इन दवा सामग्रियों के निर्यात पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था। एपीआई विभिन्न प्रकार की दवाओं के निर्माण में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। सरकार की ओर से की गई यह घोषणा कोरोना वायरस के दुनिया के कई देशों में फैलने के बाद उपजी चिंता को देखते हुय काफी अहम है। भारत हालांकि, दुनिया में 20 प्रतिशत जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति करता है लेकिन देश की दवा कंपनियों में दवा बनाने वाले रासायनिक फार्मुलेशंस की दो तिहाई आपूर्ति के लिये वह चीन पर निर्भर है।

चीन में कोरोना वायरस शुरू होने के बाद से वहां सभी कारखाने बंद है जिसकी वजह से भारत में दवा कंपनियों को जरूरी कच्चा माल नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में देश के भीतर जरूरी दवाओं की कमी को भांपते हुये सरकार ने इनके निर्यात पर पाबंदी लगा दी। डीजीएफटी ने अधिसूचना में कहा है, ‘‘कुछ खास तरह की सक्रिय औषधीय सामग्री (एपीआई) और उनसे बनने वाले फार्मुलेशंस के निर्यात को तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है।

यह प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।’’ भारत में सोमवार को कोरोना वायरस सक्रमित तीन नये मामले सामने आये हैं। वहीं कोरोना वायरस के संपर्क में आने वाले छह लोगों में ‘‘तेज संक्रमण’’ पाया गया। कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिये नया यात्रा परामर्श जारी किया है।

सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के भारत की यात्रा पर आने वाले लोगों को जारी वीजा..ई-वीजा निलंबित कर दिया है। इन देशों के यात्रियों को तीन मार्च अथवा उससे पहले जारी किया गया वीजा निलंबित कर दिया गया है। देश में एपीआई का सालाना आयात 3.5 अरब डालर का होता है। इसमें से करीब ढाई अरब डालर का आयात अकेले चीन से किया जाता है। एपीआई दवाओं में कच्चे माल की तरह इस्तेमाल होता है।

डीजीसीए ने एयरलाइन, हवाई-अड्डों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए विशेष कदम उठाने का दिया आदेश

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर डीजीसीए ने मंगलवार को सभी एयरलाइन और हवाई-अड्डों को चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को सर्जिकल मास्क और दस्तानें देने और टर्मिनल पर हाथ धोने के कई स्थान बनाने जैसे विशेष कदम उठाने का आदेश दिया। विमानन नियामक डीजीसीए ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दक्षिण कोरिया, जापान और इटली से आने वाले विमान विसंक्रमण की प्रक्रिया से होकर गुजरें।

यह प्रक्रिया दूसरी यात्रा के लिए यात्रियों के उसमें चढ़ने से पहले पूरी की जाए। डीजीसीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर चलने वाले विमानों को दूसरी यात्रा के लिए यात्रियों की थर्मल जांच और आव्रजन मंजूरी के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए। उसने कहा कि अगर किसी यात्री के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह हो तो विमान पर विसंक्रमण की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें से दो मामले सोमवार को सामने आए थे और एक आज मंगलवार को आया...।

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 3,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से अधिकतर चीन में मारे गए हैं। डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘ सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (आने-जाने वाली दोनों) से जुड़े हवाई अड्डे के ग्राउंड स्टाफ के पास निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई- जैसे की मास्क और दस्ताने) होने चाहिए और प्रत्येक उड़ान के बाद इनका उचित निस्तारण किया जाना चाहिए।’’

उसने कहा कि पीपीई में सर्जिकल मास्क, दस्ताने, एक बार इस्तेमाल होने वाले जूते के कवर जैसे सुरक्षात्मक उपकरण आते हैं। विमानन ने कहा कि सभी विमानों के चालक दल के सदस्य निजी साफ-सफाई का ध्यान रखें। वहीं चालक दल के सभी सदस्यों को पीपीई का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी जाती है। डीजीसीए ने परिपत्र में एयरलाइन, हवाई अड्डों और ग्राउंड स्टाफ मुहैया कराने वाली एजेंसियों को जारी किए परिपत्र में कहा कि चालक दल के किसी सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की स्थिति में वह कहां-कहां गया, किस-किस से मिले इसका लिखित ब्योरा उपलब्ध होना चाहिए।

डीजीसीए ने कहा कि हवाई अड्डों पर आव्रजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, चेक-इन काउंटर आदि विभागों में काम करने वालों को भी पीपीई उपलब्ध कराएं जाए। उसने कहा, ‘‘ चेक-इन काउंटर, थर्मल जांच स्थानों, टर्मिनल निकास क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर स्टाफ और यात्रियों के लिए हाथ साफ करने की उचित सुविधाएं उपलब्ध हों।’’ विमानन ने कहा, ‘‘ संचालक यह सुनिश्चित करें कि विमान में जरूरत पड़ने पर या अंतरराष्ट्रीय - घरेलू सेक्टर के अनुरोध किए जाने पर यात्रियों को देने के लिए उचित पीपीई उपलब्ध हो।’’

हैदराबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के बाद यात्रियों, सहकर्मियों की जांच कर रहा है कर्नाटक

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव एहतियाती कदम उठाए हैं और लोगों से नहीं घबराने का अनुरोध किया है। तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए व्यक्ति के राज्य से यात्रा करने की सूचना मिलने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलू ने अपने विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलायी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु में काम करने वाला यह व्यक्ति एक निजी बस से 21 फरवरी की रात सिकंदराबाद गया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘(बस के) सभी यात्रियों और (उसके) सहकर्मियों से संपर्क साधा गया है और सभी को उनके घरों में ही पृथक रखा गया है।’’ जो यात्री इस व्यक्ति के साथ दुबई की उड़ान में थे उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। इस व्यक्ति के साथ काम करने वालों को भी अपने-अपने घर से ही काम करने को कहा गया है।

श्रीरामुलू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे डरे नहीं, घबराएं नहीं। सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मेडिकल शिक्षा विभाग ने हर संभव एहतियाती कदम उठाए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने बंदरगाहों, हवाई अड्डों पर एहतियाती कदम उठाए हैं और विभिन्न जगहों से आ रहे लोगों तथा पर्यटकों के रक्त तथा अन्य नमूनों की जांच कर रहे हैं।’’

मंत्री ने बताया कि अभी तक 39,391 विदेशी यात्रियों की जांच की गई है और 245 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 240 लोगों के नमूनों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। दो अन्य की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है लेकिन अनाधिकारिक रूप से हमें पता चला है कि वे भी संक्रमण मुक्त हैं।

सरकार ने सोमवार को बताया था कि वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित 24 वर्षीय व्यक्ति की हालत स्थिर है और उसे हैदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। तेलंगाना में कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला पुष्ट मामला सोमवार को हैदराबाद में सामने आया था जहां बेंगलुरु का एक व्यक्ति इस विषाणु से संक्रमित पाया गया। यह व्यक्ति हाल में दुबई से लौटा था। वह 19-20 फरवरी को बेंगलुरु पहुंचा था और बाद में एक बस से हैदराबाद गया।

कोरोना वायरस: मेंगलुरु के बंदरगाह, हवाई अड्डे पर ‘हाई अलर्ट’

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए कर्नाटक के मेंगलुरु में बंदरगाह और हवाई अड्डे पर ‘हाई अलर्ट’ कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रहा है। इन तीनों को हालांकि इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

दक्षिण कन्नड़ जिले के अलावा उडुपी, कोडागु, चामराजनगर और मैसूरू में भी अलर्ट किया गया है। देशव्यापी अलर्ट के तहत देश के 21 हवाई अड्डों और 77 बंदरगाहों पर अलर्ट हैं। अधिकारियों ने यहां भी एहतियाती कदम उठाए हैं और शहर के हवाई अड्डे और न्यू मैंगलोर पोर्ट पर यात्रियों की जांच जारी है।

कोरोना वायरस : सरकार ने टीवी, एफएम चैनलों से यात्रा परामर्श और जागरुकता संदेश के प्रचार को कहा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को सभी निजी रेडियो और टीवी चैनलों से कहा कि वे चीन में कोरोना वायरस तथा इसके कुछ अन्य देशों में प्रसार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा परामर्श का “पर्याप्त प्रचार” करें।

भारत में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यात्रा परामर्श जारी किया है और तीन मार्च या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को दिये गए वीजा/ई-वीजा को निलंबित करने का फैसला किया है जिन्होंने अब तक भारत में प्रवेश नहीं किया है।

परामर्श में जापान और दक्षिण कोरिया के उन नागरिकों को तीन मार्च तक जारी आगमन पर वीजा (वीओए) को भी निलंबित किया गया है जो अब तक भारत नहीं पहुंचे हैं।

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अपने परामर्श में सभी निजी उपग्रह समाचार चैनलों और निजी एफएम रेडियो चैनलों को यात्रा परामर्श का प्रचार करने को कहा है।

इसमें कहा गया कि चैनल कोरोना वायरस पर टिकर भी चला सकते हैं। परामर्श में कहा गया, “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऐसे संदेशों के प्रसार में हमेशा अग्रणी रहा है क्योंकि यह देश में लोगों तक पहुंच के लिये एक शक्तिशाली माध्यम है। इस प्रयास को सफल बनाने के लिये यह महसूस किया गया कि निजी टीवी चैनलों और एफएम रेडियो चैनलों का समर्थन, सहयोग और योगदान बेहद उपयोगी होगा।”

कोरोना वायरस के डर के बीच फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने हैरान करने वाला कदम उठाते हुए मंगलवार को बेंचमार्क ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की बड़ी कटौती की घोषणा की। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस फैलने के बीच अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए फेडरल रिजर्व ने यह कदम उठाया है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि कोरोना वायरस से आर्थिक गतिविधियों के लिए जोखिम पैदा हो गया है।

फेडरल रिजर्व ने पिछले साल के बाद पहली बार ब्याज दर में कटौती की है। पिछले साल उसने तीन बार ब्याज दरों में कटौती की थी। यह पहली बार है कि जबकि केंद्रीय बैंक ने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद नीतिगत समीक्षा बैठकों के बीच ब्याज दरों में कटौती की है। साथ ही यह उस समय के बाद से दरों में सबसे बड़ी कटौती है। फेडरल रिजर्व की इस घोषणा के बाद शेयर बाजार सकारात्मक दायरे में करीब 700 अंक चढ़ गए।

इससे पहले मंगलवार को सात बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थिति से निपटने को सभी उपयुक्त कदम उठाने की घोषणा की थी। हालांकि, इन देशों ने तत्काल किसी कदम की घोषणा नहीं की थी।

भारत आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना वायरस जांच होनी चाहिये: आईएटीओ

कोरोना वायरस के दुनिया के कई देशों में फैलने के बीच टूर आपरेटरों के संगठन इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स (आईएटीओ) ने सरकार से कहा है कि भारत आने वाले सभी देशों के यात्रियों की कोरोना वायरस जांच सुनिश्चित की जानी चाहिये। आईएटीओ ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कहा है कि कोई भी यात्री किसी भी देश से आया हो, उसकी वायरस की जांच की जानी चाहिए।

एसोसिएशन ने बयान में कहा कि उसे अपने सदस्यों और यात्रियों से जानकारी मिली है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रभावित देशों से आगमन के दौरान जांच की प्रक्रिया काफी कमजोर है या जांच होती ही नहीं है। अभी तक भारत को काफी सुरक्षित माना जा रहा था और यहां कोविड-19 वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था। लेकिन पिछले दो दिन में स्थिति काफी बदली है और देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच आईएटीओ ने सरकार से सभी यात्रियों की जांच करने को कहा है, बेशक यात्री किसी भी देश से आया हो। हाल के दिनों में दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस : छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि, कई लोग आइसोलेशन में, और चार देशों का वीजा निलंबित

कोरोना वायरस के फैलाव की आशंका के मद्देनजर एहतियाती तौर पर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में दो निजी स्कूलों ने मंगलवार से अगले कुछ दिन के लिए अपने यहां कक्षाएं बंद कर दी हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए व्यक्ति के परिजन सहित अन्य कई लोगों को पृथक या आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए और चार देशों के नागरिकों के लिए सामान्य एवं ई-वीजा पर रोक लगा दी है।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर से इटली के जिस पर्यटक का नमूना पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान को भेजा गया था, वह पॉजिटिव आया है। इस पर्यटक के पहले दो नमूनों की जांच रिपोर्ट में कुछ दिक्कत आयी थी। इसके साथ ही देश में अभी तक कोविड-19 के संक्रमण के छह मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज केरल के थे जिनका इलाज हो चुका है और वे स्वस्थ हो गए हैं। इटली के 69 वर्षीय पर्यटक की पत्नी के नमूने की जांच भी मंगलवार को पॉजिटिव आयी है। लेकिन उसके नमूने को फिर से जांच के लिए पुणे भेजा गया है।

दंपति को फिलहाल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दंपति के साथ उस समूह में मौजूद इटली के 21 पर्यटकों और तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को दिल्ली स्थित कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों के लिए बने आईटीबीपी के क्वारेंटिन (पृथक रहने की) सेंटर में रखा गया है।

सोमवार को और दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं और सामान्य एहतियात बरतें। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के मयूर विहार के जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसे रविवार की रात सफदरजंग अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती किया गया है। यह व्यक्ति इटली से दिल्ली आया था।

नोएडा के जिस स्कूल में इस संक्रमित व्यक्ति का बच्चा पढ़ता है उसने अपने यहां चार से छह मार्च तक कक्षाएं बंद रखने की घोषणा कर दी है। वहीं एक अन्य स्कूल ने नौ मार्च तक कक्षाएं बंद रखने की बात कही है। हालांकि स्कूल ने अभिभावकों को भेजे गए संदेश में स्पष्ट किया है कि इससे बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि मयूर विहार में रहने वाले इस व्यक्ति ने पिछले सप्ताह अपने बच्चे के जन्मदिन की पार्टी दी थी। उस दौरान कई लोग उसके संपर्क में आए थे। भार्गव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसे पांच छात्रों का नमूना लेकर उसे जांच के लिए एनसीडीसी (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र) भेजा गया है। रिपोर्ट आज बाद में आने की संभावना है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।’’

उन्होंने बताया कि स्कूल को खाली करा दिया गया है। परिसर को साफ कराया जा रहा है। वहां धूमन हो रहा है। छात्रों और उनके अभिभावकों को एहतियात बरतने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि पेशे से अकाउंटेंट इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले परिवार के कुछ सदस्यों को दिल्ली और आगरा में उनके घरों में पृथक रखा गया है। आगरा से छह अन्य लोगों में ‘तेज बुखार के लक्षण’ के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है और उनके नमूनों को जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के माध्यम से उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जो इन छह लोगों के संपर्क में आए थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए आगरा के दो निवासियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए हैं। बयान के अनुसार, ‘‘अभी तक 23 लोगों की पहचान की गई है और 13 लोगों की रिपोर्ट आ गई है। इनमें से छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है और उनके नमूनों को पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा जा रहा है।

सभी छह संदिग्ध मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन 10 लोगों के नमूने एनसीडीसी, दिल्ली भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’’ आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश वत्स ने पीटीआई...भाषा को बताया कि आगरा के पर्यटन स्थलों के हॉस्टलों को कहा गया है कि वे इटली, ईरान या चीन से उनके यहां पर्यटक आने की स्थिति में तुरंत इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दें ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उनकी जांच की जा सके। जिस दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने की सोमवार को पुष्टि हुई है वह बेंगलुरु का 24 वर्षीय आईटी पेशेवर है।

वह हाल ही में दुबई और बेंगलुरु गया था और अब उसे हैदराबाद के सरकारी गंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलू ने कहा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेन्द्र ने हैदराबाद में संवाददाताओं को बताया कि इस इंजीनियर ने पिछले महीने दुबई और हांगकांग के लोगों के साथ काम किया था और संदेह है कि उसी दौरान वायरस से संक्रमित हुआ होगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि तीन मार्च से पहले या तीन मार्च को इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के जिन लोगों को वीजा (सामान्य और ई-वीजा दोनों) जारी किया गया है और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है वे सभी कोविड-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर निलंबित रहेंगे। जापान और दक्षिण कोरिया के जिन लोगों को तीन मार्च से पहले वीजा ऑन अराइवल जारी किया गया है और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है, उन सभी के वीजा निलंबित किए जाते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि राजनयिकों, संयुक्त राष्ट्र और अन्य विश्व संगठनों के अधिकारियों, ओसीआई कार्डधारक और उपरोक्त देशों से आने वाले उड़ानों के चालक दल के सदस्यों को प्रवेश पर प्रतिबंध से छूट दी जाती है। हालांकि इन सभी के लिए भी मेडिकल जांच अनिवार्य है। विमानन नियामक डीजीसीए ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दक्षिण कोरिया, जापान और इटली से आने वाले विमान विसंक्रमण की प्रक्रिया से होकर गुजरें।

यह प्रक्रिया दूसरी यात्रा के लिए यात्रियों के उसमें चढ़ने से पहले पूरी की जाए। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, किसी भी रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों के सभी यात्रियों को उदघोषणापत्र भरने को कहा गया है, जिसमें फोन नंबर और भारत में अपना पता बताने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहां-कहां यात्रा की है यह भी बताने को कहा गया है।

उसमें कहा गया है, जिनपर प्रतिबंध लगाया गया है उनके अलावा चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाउ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान से सीधे या किसी अन्य रास्ते आने वालों की प्रवेश पर ही मेडिकल जाचं अनिवार्य है।

मंत्रालय ने कहा है कि इस परामर्श के जारी होने के साथ ही पिछले जारी सभी परामर्श निलंबित माने जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कोविड 19 से निपटने की तैयारी की गहन समीक्षा की । विभिन्न मंत्रालय और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत आने वाले लोगों की जांच से लेकर त्वरित चिकित्सा उपचार प्रदान करने के संबंध में है।’’ कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 25 अस्पतालों में 230 बिस्तरों वाले आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और शीर्ष अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर विस्तृत जानकारी ली।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कैबिनेट सचिव ने मंगलवार को एक समीक्षा बैठक कर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित मंत्रालयों के सचिवों और राज्यों के मुख्य सचिवों तथा स्वास्थ्य सचिवों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात की। सिंगापुर के एक मालवाहक जहाज पर काम करने वाले भारतीय दंपति को मंगलवार को ओडिशा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चीन से ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पहुंचने के बाद पुरूष को हल्का बुखार होने के कारण यह कदम उठाया गया है। दंपति उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग एक मार्च को परादीप पहुंचे हैं। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में मुंबई और पुणे में सिर्फ छह लोगों को पृथक रखा गया है। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले का कहना है कि राज्य में अभी तक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य के 34 लोग ईरान में फंसे हुए हैं जहां संक्रमण बेहद खतरनाक तरीके से फैल रहा है।

जी-7 की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग का संकल्प लिया

विश्व की सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सभी उचित उपाय करने का संकल्प लिया लेकिन तत्काल किसी कदम की घोषणा नहीं की। औद्योगिकृत देशों के समूह जी-7 ने मंगलवार को कहा, ‘‘वायरस के प्रभाव को रोकने और मौजूदा परिस्थितियों में अर्थव्यवस्था की मदद करने के लिए जरूरत पड़ने पर वित्तीय उपाय सहित अन्य कदम उठाने को तैयार हैं।’’ अमेरिकी वित्तमंत्री स्टीवन मेनुचिन और फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की अध्यक्षता में समूह के सदस्य देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की आपात बैठक के बाद अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और कनाडा ने संयुक्त बयान जारी किया।

उल्लेखनीय है कि जी-7 समूह ने इसी तरह का बयान 11 सितंबर 2001 में अमेरिका पर हुए हमले के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट और 2008 के वित्तीय संकट के दौरान भी जारी किया था। जी-7 ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस का वैश्विक विकास पर होने वाले संभावित असर के मद्देनजर हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं कि मजबूत और स्थायी विकास का लक्ष्य हासिल करने और आर्थिक नरमी के खतरे के प्रति रक्षा के लिए सभी उचित नीतिगत उपाय करेंगे।’’

बाजार केंद्रीय बैंकों से ब्याज दरों में कटौती सहित तुरंत और मजबूत कदम उठाने की उम्मीद कर रहा था और जी-7 के बयान के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखी गई। निवेशक 17 और 18 मार्च को फेडरल रिजर्व की होने वाली अगली बैठक से पहले ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी फैलने से 2008 में आई आर्थिक मंदी के बाद पहली बार इस तिमाही में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सिकुड़न आ सकती है। वायरस के असर पर विशेष रिपोर्ट में वैश्विक एजेंसी ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था के अभी भी इस साल विकास करने और अगले साल गति पकड़ने की उम्मीद है। हालांकि, ओईसीडी ने 2020 के लिए वैश्विक विकास दर 2.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है यह पहले के अनुमान से 0.5 फीसदी कम है।

ओईसीडी के मुताबिक अगर कोरोना वायरस का प्रकोप लंबे समय तक रहता है तो वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर 1.5 फीसदी के स्तर पर सिमट सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस अमेरिका सहित 70 देशों में फैल चुका है और इससे अमेरिका के विकास दर में कमी आएगी। कैपिटल इक्नॉमिक्स के अर्थशास्त्रियों ने मंगलवार को कहा कि वे इस साल के लिए अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर के पूर्वानुमान को घटाकर 1.8 प्रतिशत कर रहे हैं। यह पिछले साल के दो फीसदी के मुकाबले कम है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फेडरल रिजर्व इस साल के मध्य तक ब्याज दरों में 1.5 प्रतिशत तक कटौती कर सकता है।

वायरस से निपटने के लिए सुरक्षात्मक सामग्रियों की ‘आपूर्ति तेजी से घट रही है’: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस ने निपटने में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के पास मास्क और गॉगल्स जैसी सुरक्षात्मक वस्तुओं की घोर कमी हो रही है। साथ ही डब्ल्यूएचओ ने इनकी जमाखोरी और दुरुपयोग की चेतावनी भी दी है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख तेद्रोस अदहानोम घेब्रेयेसस ने यहां संवाददताओं से कहा,‘‘ बढ़ती मांग के कारण व्यक्तिगत रक्षात्मक वस्तुओं की आपूर्ति वैश्विक स्तर पर बाधित होने और इससे निपटने में देशों की क्षमताओं के कम होने से हम चिंतित हैं...।’’

उन्होंने कहा कि सर्जिकल मास्क के दामों में छह गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई तो जीवन रक्षक प्रणाली के दाम तीन गुना हो गए हैं। तेद्रोस ने कहा कि संगठन ने 27 देशों में पांच लाख से ज्यादा व्यक्तिगत सुरक्षात्मक सामग्री भेजी है, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि ‘‘इनकी आपूर्ति तेजी से घट रही है।’’ संगठन ने कहा कि चीन में दर्ज कोरोना वायरस के केवल एक प्रतिशत मामले ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए जबकि अधिकतर मामले ऐसे हैं जिनमें दो दिन बाद लक्षण दिखाई दिए।

चार विदेशी नागरिकों सहित 11 लोगों के कोरोना वायरस के नमूने लिये गये

राजधानी जयपुर में मंगलवार को चार विदेशी नागरिकों सहित 11 लोगों नमूने कोरोना वायरस की जांच के वास्ते लिये गये। सवाईमान सिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी एस मीणा ने आज यहां बताया कि सभी को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में पृथक रखा गया है और नमूनों की जांच रिपोर्ट कल आयेगी। उन्होंने बताया कि जिन 11 लोगों की नमूने लिये गये है उनमें दो इतालवी, एक जापानी, और एक हांगकांग का नागरिक है जबकि शेष भारतीय नागरिक हैं।

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रार्चाय डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि जिन 11 लोगों के नमूने जांच के लिये लिये गये हैं उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं लेकिन उनकी यात्रा इतिहास के कारण जांच की गई है और उन्हें अलग रखा गया है। भंडारी ने बताया कि सभी की स्थिति स्थिर है और उनकी यात्रा का एक इतिहास है उनके नमूनों की जांच की रिपोर्ट आने तक उन्हें पृथक रखा जायेगा।

राजधानी जयपुर में एक इतालवी दंपत्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुणे की राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने इतालवी पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है और उसकी पत्नि के नमूने को जांच के लिये पुणे भेजा गया है। इतालवी पर्यटक की पत्नि की सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को नमूने पॉजिटिव पाये गए। इसके बाद जांच की पुष्टि के लिये नमूने को पुणे भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है।

Web Title: Coronavirus: Two schools closed in Noida, no threat to IPL, India bans on export of drugs, All updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे