Coronavirus: श्रीनगर में कोरोना वायरस की पहली मरीज का इलाज सफल

By स्वाति सिंह | Published: March 24, 2020 07:06 PM2020-03-24T19:06:50+5:302020-03-24T19:06:50+5:30

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहर के कुछ हिस्सों में ड्रोन की सहायता से लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए दस दिन के लॉकडाउन के दौरान वे अपने घरों से बाहर न निकलें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में एक अधिकारी ड्रोन में संदेश रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है जिसमें लोगों से घरों के भीतर रहने को कहा जा रहा है। 

Coronavirus: srinagars first-covid-19 positive-case successful treate | Coronavirus: श्रीनगर में कोरोना वायरस की पहली मरीज का इलाज सफल

Coronavirus: श्रीनगर में कोरोना वायरस की पहली मरीज का इलाज सफल

Highlightsकश्मीर में कोरोना वायरस की पहली रोगी 67 वर्षीय महिला का इलाज सफल रहा। श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नये मामले आए हैं

 

श्रीनगर: कश्मीर में कोरोना वायरस की पहली रोगी 67 वर्षीय महिला का इलाज सफल रहा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शहर के खानयार इलाके की निवासी महिला 16 मार्च को सऊदी अरब से उमरा करके लौटी थी और दो दिन बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने ट्वीट किया, ''श्रीनगर में कोरोना वायरस की पहली रोगी का इलाज सफल रहा।''

श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया। सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीनगर में दो और मामलों की पुष्टि हुई है । इसमें से एक व्यक्ति विदेश से आया था । दूसरे व्यक्ति के बारे में छानबीन की जा रही है।’’ नए मामलों के साथ श्रीनगर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है जबकि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या छह हो चुकी है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने लिया ड्रोन का सहारा

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहर के कुछ हिस्सों में ड्रोन की सहायता से लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए दस दिन के लॉकडाउन के दौरान वे अपने घरों से बाहर न निकलें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में एक अधिकारी ड्रोन में संदेश रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है जिसमें लोगों से घरों के भीतर रहने को कहा जा रहा है। 

ड्रोन द्वारा प्रसारित किए जा रहे संदेश में अधिकारी कह रहा है, “कृपया पुलिस के साथ सहयोग करें। आपका सहयोग ही कोरोना वायरस का इलाज है। कृपया अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर के भीतर रहें।” लाल चौक पर घंटा घर के पास ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। प्रशासन द्वारा रविवार से 31 मार्च तक किए गए लॉकडाउन के तहत क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। पूरे शहर में इस बाबत भारी मात्रा में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात है। 

Web Title: Coronavirus: srinagars first-covid-19 positive-case successful treate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे