Coronavirus In Jharkhand: झारखंड सरकार में मंत्री हाजी हुसैन के बेटे ने निजामुद्दीन मरकज में लिया था हिस्सा! पूरे परिवार को किया गया क्वारैंटाइन

By भाषा | Updated: April 2, 2020 09:28 IST2020-04-02T09:26:23+5:302020-04-02T09:28:27+5:30

निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद कोरोना से संक्रमितों की बढ़ती संख्या व मृतकों की सूचना ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। इस कार्यक्रम में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन करने के बाद इस बात की पुष्टि हुई।

Coronavirus son of Jharkhand minister sent to quarantine after being informed of Tabligi's return from the jamaat program | Coronavirus In Jharkhand: झारखंड सरकार में मंत्री हाजी हुसैन के बेटे ने निजामुद्दीन मरकज में लिया था हिस्सा! पूरे परिवार को किया गया क्वारैंटाइन

(फाइल फोटो)

Highlightsतबलीगी के कार्यक्रम से लौटने की सूचना के बाद झारखंड के मंत्री पुत्र को पृथक केंद्र भेजा गया।इस कार्यक्रम में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को सौंपी है।

रांची: दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वालों में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का नाम भी सामने आने से राज्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि, उन्होंने जमात के कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया है। प्रशासन ने मंत्री के बेटे को पृथक केंद्र में भेज दिया है। वहीं, मंत्री और उनके परिवार को घर में पृथक रहने को कहा गया है। 

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद कोरोना से संक्रमितों की बढ़ती संख्या व मृतकों की सूचना ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। इस कार्यक्रम में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन करने के बाद इस बात की पुष्टि हुई। इस सूची में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का भी नाम शामिल है। 

पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा से सूची मिलने के बाद देवघर पुलिस तनवीर के घर पहुंची और तनवीर को पृथक केंद्र में भेज दिया। उनके नमूने को जांच के लिए रिम्स में भेज दिया गया है। हालांकि, पूछताछ में मोहम्मद तनवीर ने जमात में शामिल होने से इनकार किया है और दावा किया है कि साल 1993 में दिल्ली से शिक्षा पूरी करने के बाद वह कभी दिल्ली गए ही नहीं हैं। दूसरी तरफ मंत्री हाजी हुसैन असांरी व उनके पूरे परिवार को घर में ही पृथक रहने को कहा गया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि जमात में शामिल राज्य के सभी 36 लोगों का सत्यापन कार्य पूरा हो गया है। 

Web Title: Coronavirus son of Jharkhand minister sent to quarantine after being informed of Tabligi's return from the jamaat program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे