Coronavirus: रेलवे ने दिया निर्देश- जोन के प्रत्येक मंडलीय और उप मंडलीय अस्पतालों में हो पृथक वार्ड

By भाषा | Updated: March 4, 2020 22:30 IST2020-03-04T22:30:24+5:302020-03-04T22:30:24+5:30

रेलवे ने कहा है, ‘‘बुखार के मरीजों को अन्य रोगियों से अलग रखा जाना चाहिए। बुखार के मामलों के लिए विशिष्ट संकेतकों के साथ एक अलग काउंटर अथवा वार्ड होना चाहिए और ऐसे क्षेत्रों में तैनात चिकित्सा कर्मचारियों के लिये उचित सुरक्षात्मक उपाय होना चाहिए।’’

Coronavirus: separate wards needed in each of zonal and sub divisional hospitals of zone- Railways | Coronavirus: रेलवे ने दिया निर्देश- जोन के प्रत्येक मंडलीय और उप मंडलीय अस्पतालों में हो पृथक वार्ड

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय रेलवे ने अपने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस की देखभाल एवं रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया है और कहा है कि जोन के प्रत्येक मंडल एवं उप मंडलीय अस्पतालों में पृथक वार्ड होना चाहिए।रेलवे ने अस्पतालों को बुखार से संबंधित मामलों का अन्य रोगियों से अलग सावधानी से इलाज करने का भी निर्देश दिया है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आये हैं।

भारतीय रेलवे ने अपने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस की देखभाल एवं रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया है और कहा है कि जोन के प्रत्येक मंडल एवं उप मंडलीय अस्पतालों में पृथक वार्ड होना चाहिए।

रेलवे ने अस्पतालों को बुखार से संबंधित मामलों का अन्य रोगियों से अलग सावधानी से इलाज करने का भी निर्देश दिया है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आये हैं।

रेलवे ने कहा है, ‘‘बुखार के मरीजों को अन्य रोगियों से अलग रखा जाना चाहिए। बुखार के मामलों के लिए विशिष्ट संकेतकों के साथ एक अलग काउंटर अथवा वार्ड होना चाहिए और ऐसे क्षेत्रों में तैनात चिकित्सा कर्मचारियों के लिये उचित सुरक्षात्मक उपाय होना चाहिए।’’

इसने कहा है, ‘‘जोनों के प्रत्येक मंडल और उप मंडल अस्पतालों में बुखार संबंधित मामलों के लिए पृथक वार्ड होना चाहिए।’’

रेलवे ने कहा है कि केंद्र एवं कई राज्य सरकारें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही हैं और रेलवे के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों को ऐसे पाठ्यक्रमों के लिए नामित किया जाना चाहिए।

Web Title: Coronavirus: separate wards needed in each of zonal and sub divisional hospitals of zone- Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे