9PM 9Minutes: RJD नेता राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप ने जलाई लालटेन, तस्वीर ट्वीट कर लिखा यह संदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2020 00:41 IST2020-04-06T00:41:03+5:302020-04-06T00:41:03+5:30

लालटेन राष्ट्रीय जनता दल (आरडजेडी) का चुनाव चिन्ह भी है। तेजप्रताप यादव ने लालटेन वाली तस्वीर ट्वीट भी की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से...

Coronavirus: RJD Leader Rabri Devi and Tej Pratap lit lantern instead of Diya and Candle | 9PM 9Minutes: RJD नेता राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप ने जलाई लालटेन, तस्वीर ट्वीट कर लिखा यह संदेश

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर।

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशवासियों ने दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता की दिवाली मनाई......लेकिन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने लालटेन जलाकर इस आयोजन में हिस्सा लिया। 

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशवासियों ने दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता की दिवाली मनाई लेकिन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने लालटेन जलाकर इस आयोजन में हिस्सा लिया। 

बता दें कि लालटेन राष्ट्रीय जनता दल (आरडजेडी) का चुनाव चिन्ह भी है। तेजप्रताप यादव ने लालटेन वाली तस्वीर ट्वीट भी की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से...

हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।

COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन ही जलाएंगे।''

इसी के साथ उन्होंने हैशटैग लगाया- #9बजे9मिनट।
 

Web Title: Coronavirus: RJD Leader Rabri Devi and Tej Pratap lit lantern instead of Diya and Candle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे