Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने खाड़ी देशों के नेताओं से की बात, भारतीय समुदाय का ख्याल रखने के लिए कहा

By भाषा | Updated: April 10, 2020 22:43 IST2020-04-10T22:43:25+5:302020-04-10T22:43:25+5:30

मोदी ने अबू धाबी के शाहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान, कतर के अमीर शेख तामित बिन हमाद अल थानी, कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबाह अल खालिद अल हमाद अल सबाह और बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ चर्चा की।

Coronavirus: PM Narendra Modi speaks to Gulf countries leaders of about situation due to COVID-19 | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने खाड़ी देशों के नेताओं से की बात, भारतीय समुदाय का ख्याल रखने के लिए कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के बीच पिछले कुछ सप्ताहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाड़ी देशों के कई नेताओं के साथ बातचीत की और इस दौरान विशेष तौर पर भारतीय समुदाय के कल्याण के बारे में चर्चा की।पिछले कुछ सप्ताहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान समेत खाड़ी क्षेत्र में स्थित कई देशों के नेताओं के साथ चर्चा की।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के बीच पिछले कुछ सप्ताहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाड़ी देशों के कई नेताओं के साथ बातचीत की और इस दौरान विशेष तौर पर भारतीय समुदाय के कल्याण के बारे में चर्चा की।

पिछले कुछ सप्ताहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान समेत खाड़ी क्षेत्र में स्थित कई देशों के नेताओं के साथ चर्चा की। मोदी ने मोहम्मद बिन सलमान के साथ 17 मार्च को कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर चर्चा की।

मोदी ने अबू धाबी के शाहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान, कतर के अमीर शेख तामित बिन हमाद अल थानी, कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबाह अल खालिद अल हमाद अल सबाह और बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ चर्चा की।

अधिकारियों ने बताया कि इन नेताओं के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन देशों में भारतीय समुदाय के कल्याण एवं कुशलक्षेम से जुड़े विषयों को उठाया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने दुनिया के इन देशों के नेताओं से व्यक्तिगत रूप से भारतीय समुदाय के लोगों की कुशलक्षेम का ध्यान रखने का आग्रह किया और सभी देशों के नेताओं ने अश्वासन दिया कि भारतीय समुदाय के लोगों का ध्यान रखा जायेगा।

Web Title: Coronavirus: PM Narendra Modi speaks to Gulf countries leaders of about situation due to COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे