कोरोना संकटः लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, इस पर PM मोदी की बैठक, अमित शाह, पीयूष गोयल सहित कई मंत्री शामिल

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 1, 2020 13:46 IST2020-05-01T13:10:25+5:302020-05-01T13:46:27+5:30

केंद्र ने यह स्पष्ट संकेत दिए कि देशभर में जारी लॉकडाउन (बंद) की अवधि को तीन मई से भी आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसे 'कई जिलों' में सेवाओं और लोगों को टपर्याप्त ढील' देते हुए बढ़ाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन मई तक सख्ती से बंद लागू करने की आवश्यकता थी, ताकि संक्रमण काबू करने की दिशा में जो प्रगति हुई है, उन पर पानी न फिर जाए। 

Coronavirus: PM Narendra modi Meeting with Amit Shah, Commerce And Aviation Ministers On Lockdown Strategy | कोरोना संकटः लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, इस पर PM मोदी की बैठक, अमित शाह, पीयूष गोयल सहित कई मंत्री शामिल

लॉकडाउन पर मोदी ने बुलाई बैठक। (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे की रणनीति बनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की है।बताया जा रहा है कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा भी बैठक में मौजूद रहे हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए देश को तीन मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया। लॉकडाउन रविवार को खत्म हो रहा है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे की रणनीति बनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई गई है।

खबरों के अनुसार, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा भी बैठक में मौजूद रहे हैं। बताया जा रहा है कि उड़ानों और ट्रेनों को फिर से शुरू करना बैठक का मुख्य एजेंडा रहा है। गृह मंत्रालय ने संकेत दिया है कि सोमवार से कई जिलों में फौरी तौर पर राहत दी जाएगी, जबकि "रेड जोन" और कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में प्रतिबंध जारी रहेगा।

केंद्र ने बुधवार को यह स्पष्ट संकेत दिए कि देशभर में जारी लॉकडाउन (बंद) की अवधि को तीन मई से भी आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसे 'कई जिलों' में सेवाओं और लोगों को टपर्याप्त ढील' देते हुए बढ़ाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन मई तक सख्ती से बंद लागू करने की आवश्यकता थी, ताकि संक्रमण काबू करने की दिशा में जो प्रगति हुई है, उन पर पानी न फिर जाए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले 24 मार्च को बंद लागू किए जाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया था कि उसने देश में बंद की स्थिति पर एक बृहद समीक्षा बैठक की और पाया कि बंद के कारण अभी तक कोविड-19 संबंधी स्थिति में काफी सफलता मिली है और सुधार हुआ है।

गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह सुनिश्चित करने के लिए बंद संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा कि इन सफलताओं पर पानी नहीं फिरे। तेलंगाना सरकार ने बंद को सात मई तक बढ़ा दिया है, जबकि पंजाब सरकार ने इसे तीन मई के बाद दो और सप्ताह के लिए बढ़ाया है। 

प्रधानमंत्री के साथ सोमवार को बैठक में भाग लेने वाले कई मुख्यमंत्रियों ने बंद की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है। देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 

गुरुवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है। इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई। पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। 

 

Web Title: Coronavirus: PM Narendra modi Meeting with Amit Shah, Commerce And Aviation Ministers On Lockdown Strategy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे