Coronavirus: पीएम मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री से कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की

By भाषा | Published: April 17, 2020 12:15 AM2020-04-17T00:15:54+5:302020-04-17T00:15:54+5:30

Coronavirus: PM Modi discusses situation of COVID-19 epidemic with Bhutan's Prime Minister | Coronavirus: पीएम मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री से कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भूटान के अपने समकक्ष लोटे शेरिंग से टेलीफोन पर बातचीत की और कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की।मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और वहां के प्रधानमंत्री भूटान के प्रयासों का सहरानीय ढंग से नेतृत्व कर रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भूटान के अपने समकक्ष लोटे शेरिंग से टेलीफोन पर बातचीत की और कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और वहां के प्रधानमंत्री भूटान के प्रयासों का सहरानीय ढंग से नेतृत्व कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत अपने करीबी मित्र और पड़ोसी के साथ इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में खड़ा रहेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी और प्रधानमंत्री शेरिंग ने कोविड-19 के मद्देनजर उत्पन्न क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की और एक दूसरे को इस संक्रमण के प्रभावों को नियंत्रित करने के लिये उठाये गए अपनी सरकार के कदमों की जानकारी दी।

शेरिंग ने कोविड-19 के खिलाफ क्षेत्रीय समन्वय को बढ़ावा देने के प्रयास की अगुवाई के लिये मोदी को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने दक्षेस देशों के नेताओं के बीच 15 मार्च को बनी विशेष व्यवस्था लागू करने की दिशा में हुई प्रगति पर खुशी जाहिर की। भारत-भूटान के विशेष संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के नेता को महामारी के कारण स्वास्थ्य एवं आर्थिक प्रभावों को कम करने में भारत के हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

Web Title: Coronavirus: PM Modi discusses situation of COVID-19 epidemic with Bhutan's Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे