रेल मंत्री की 88 वर्षीय मां ने घंटी बजाकर कोरोना के योद्धाओं का किया स्वागत, पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर कर कही ये बात 

By धीरज पाल | Updated: March 22, 2020 19:03 IST2020-03-22T18:55:52+5:302020-03-22T19:03:17+5:30

कोरोना संकट के बीच लोग रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद हैं। इस बीच लोगों थाली, ताली, शंख और हॉर्न बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया।

Coronavirus Piyush Goyal 88-year-old mother welcomes Corona warriors by ringing bells amid janata curfew see video | रेल मंत्री की 88 वर्षीय मां ने घंटी बजाकर कोरोना के योद्धाओं का किया स्वागत, पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर कर कही ये बात 

रेल मंत्री की 88 वर्षीय मां ने घंटी बजाकर कोरोना के योद्धाओं का किया स्वागत, पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर कर कही ये बात 

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 341 है। जबकि 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जनता कर्फ्यू के बीच पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर अपनी मां का वीडियो शेयर किया।

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आज (22 मार्च) को लोगों ने अपने घर में ताली, घंटी, थाली बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की 88 वर्षीय मां ने घंटी बजाकर कोरोना के योद्धाओं का स्वागत किया। पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में गोयल की मां अस्पातल में भर्ती होने के बावजूद घंटी बजाते हुए दिखाई दे रही हैं। 

पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर मेरी 88 वर्षीय माता जी ने भी आज घंटी बजाकर व्यवस्थाओं में लगे सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। मोदी जी के आह्वान से वह इतना प्रभावित थी कि स्वयं को इस महायज्ञ में शामिल होने से रोक न सकीं। 

वहीं आज लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। कोरोना संकट के बीच लोग रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद हैं। इस बीच लोगों थाली, ताली, शंख और हॉर्न बजाकर जनता कर्फ्यू का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को धन्यवाद दिया। 

पीएम मोदी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार...' उन्होंने आगे लिखा, 'ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।'

भारत में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। हालांकि आईसीएमआर ने बताया कि इस वायरस के मामलों की कुल संख्या 341 है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन 324 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी है उसमें 41 विदेशी नागरिक और दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र से पांच मौतें भी शामिल हैं।

 


 

Web Title: Coronavirus Piyush Goyal 88-year-old mother welcomes Corona warriors by ringing bells amid janata curfew see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे