Coronavirus Outbreak Updates: कैदी बनाएंगे मास्क, केरल में 19 लोग संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2020 02:46 PM2020-03-15T14:46:03+5:302020-03-15T14:46:03+5:30

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य के केंद्रीय कारागारों में जल्द ही मास्क बनाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के प्रसार से पैदा हुए भय के चलते केरल में मास्क की कमी पड़ गई है, ऐसे में राज्य सरकार ने जेलों में टेलरिंग इकाइयों में इसे बनाने का फैसला किया है।’’

Coronavirus Outbreak Updates: Prisoners will make masks, 19 people infected in Kerala | Coronavirus Outbreak Updates: कैदी बनाएंगे मास्क, केरल में 19 लोग संक्रमित

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, ‘‘वरकाला के पास रहने वाले इटली के एक पर्यटक को जांच में पॉजिटिव पाया गया और उसे वहीं पर पृथक इकाई में रखा गया है।’’

Highlightsउल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 मामलों की पुष्टि हुई है।विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्डों में 270 लोगों को रखा गया है। वहीं, 4180 लोग निगरानी में हैं। 

तिरुवनवंतपुरमः केरल सरकार ने कोरोना वायरस के फैलने से लोगों में पैदा हुए भय के बाद मास्क की कमी से निपटने के लिये राज्य की जेलों की टेलरिंग (सिलाई-कटाई) इकाइयों का उपयोग करने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य के केंद्रीय कारागारों में जल्द ही मास्क बनाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के प्रसार से पैदा हुए भय के चलते केरल में मास्क की कमी पड़ गई है, ऐसे में राज्य सरकार ने जेलों में टेलरिंग इकाइयों में इसे बनाने का फैसला किया है।’’

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 मामलों की पुष्टि हुई है और विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्डों में 270 लोगों को रखा गया है। वहीं, 4180 लोग निगरानी में हैं। 

केरल में इटली के एक व्यक्ति सहित तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। यह जानकारी मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि तीन नये मामले सामने आने के साथ राज्य में प्रभावित लोगों की संख्या 19 हो गई है।

विजयन ने कहा, ‘‘वरकाला के पास रहने वाले इटली के एक पर्यटक को जांच में पॉजिटिव पाया गया और उसे वहीं पर पृथक इकाई में रखा गया है।’’ स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि बाद में विदेशी नागरिक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा जाएगा। विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में कल का अपुष्ट मामला भी जांच में पॉजिटिव पाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘तीसरा व्यक्ति ब्रिटेन से लौटा है और यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वह पृथक वार्ड में है।’’ विजयन ने कहा कि राज्य में कम से कम 5468 लोगों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 277 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 1715 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है जिनमें से 1132 मामले निगेटिव पाए गए हैं।

Web Title: Coronavirus Outbreak Updates: Prisoners will make masks, 19 people infected in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे