PM CARES फंड में अब विदेश में रहने वाले लोग भी कर सकेंगे मदद, जानें सरकार ने क्यों लिया ये फैसला और कैसे करें डोनेशन 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 2, 2020 08:47 AM2020-04-02T08:47:48+5:302020-04-02T09:18:11+5:30

कोरोना वायरस से निपटने के ​लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च 2020 को देश की जनता से दान करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि इसके लिए पीएम सिटीजन असिस्टेंट ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (PM-CARES) फंड बनाया गया है। जहां पर आप दान कर सकते हैं।   

Coronavirus: Now Govt of India accept foreign contribution to PM-CARES fund | PM CARES फंड में अब विदेश में रहने वाले लोग भी कर सकेंगे मदद, जानें सरकार ने क्यों लिया ये फैसला और कैसे करें डोनेशन 

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsविदेशी सरकारें, गैर सरकारी संगठन और देशवासी अब PM CARES  फंड में योगदान दे सकते हैं।  विदेशों से फंड लेने का यह फैसला सिर्फ और सिर्फ  PM CARES फंड पर ही लागू होता है। यह नियम किसी और फंड और अन्य निधि के लिए नहीं है।

नई दिल्ली: पीएम सिटीजन असिस्टेंट ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (PM-CARES) फंड में अब विदेशों से भी मदद की जा सकेगी। यानी अब विदेश में रहने वाले लोग भी PM CARES फंड दान कर सकेंगे। इस फंड में अबतक देश के लोग भी डोनेट कर सकते थे। PM CARES फंड कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाया गया है। जहां हर देश वासी अपनी इच्छा अनुसार सरकार को आर्थिक तौर पर मदद कर सकता है। लेकिन अब विदेश में रहने वाले वे लोग जो कोरोना से भारत की लड़ाई में योगदान देना चाहते हैं, वे PM CARES फंड में डोनेशन दे सकते हैं।

इसका मतलब यह होगा कि विदेशी सरकारें, गैर सरकारी संगठन और देशवासी अब PM CARES  फंड में योगदान दे सकते हैं।  यह एक बड़ा नीतिगत फैसला लिया गया है, क्योंकि पिछले 16 वर्षों में विदेशी सहायता स्वीकार नहीं की गई थी। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन यूपीए सरकार ने विदेशी स्रोतों से सहायता स्वीकार नहीं करने का फैसला किया था। 2018 में, सरकार ने केरल में आई बाढ़ से तबाही के बाद विदेशी सहायता लेने से मना कर दिया था,  क्योंकि यह दिसंबर 2004 में निर्धारित आपदा सहायता नीति का पालन कर रही थी। 

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों से फंड लेने का यह फैसला सिर्फ और सिर्फ  PM CARES फंड पर ही लागू होता है। यह नियम किसी और फंड और अन्य निधि के लिए नहीं है।

PM CARES  फंड में विदेशों से डोनेशन लेने का फैसला क्यों किया गया? 

सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद के लिए भारत और विदेशों से कई लोगों ने अनुरोध किया है, जिसको मद्देनजर रखते हुए PM CARES नाम से एक ट्रस्ट बनाया गया है। इसे बनाने के पीछे का मकसद यही था कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने में सरकार की मदद की जा सके।

PM CARES फंड में दान कैसे करें?

PM CARES फंड में दान करने के लिए आप pmindia.gov.in पर जा सकता है। डोनेशन के लिए बाकी जानकारी इस प्रकार है...

अकाउंट का नाम : PM CARES
अकाउंट नंबर : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम : भारतीय स्‍टेट बैंक, नई दिल्‍ली, मुख्‍य शाखा
यूपीआई आईडी : pmcares@sbi

PM CARES फंड में पेमेंट के लिए तीन मुख्‍य तरीके हैं, जिसमें डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, RTGS/NEFT और UPI शामिल है। 

Web Title: Coronavirus: Now Govt of India accept foreign contribution to PM-CARES fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे