Coronavirus: पीएम मोदी ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं, जरूरी सामान और दवाएं उपलब्ध रहेंगी

By भाषा | Published: March 25, 2020 03:53 AM2020-03-25T03:53:30+5:302020-03-25T03:53:30+5:30

मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ''मेरे प्रिय देशवासियों घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें जरूरी सामान और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर मिलकर काम करेंगी।''

Coronavirus: No need to panic, Essential commodities, medicines etc would be available: Narendra Modi | Coronavirus: पीएम मोदी ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं, जरूरी सामान और दवाएं उपलब्ध रहेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो- डीडी न्यूज)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हम साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ेंगे और स्वस्थ भारत बनाएंगे।'' मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ''मेरे प्रिय देशवासियों घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें जरूरी सामान और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर मिलकर काम करेंगी।''

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आम आदमी के डर को दूर करते हुए कहा कि लोगों को 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान और दवाओं की उपलब्धता को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें इसे सुनिश्चित करने के लिये मिलकर काम रही हैं।

उन्होंने कहा, ''हम साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ेंगे और स्वस्थ भारत बनाएंगे।''

मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ''मेरे प्रिय देशवासियों घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें जरूरी सामान और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर मिलकर काम करेंगी।''

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आज (24 मार्च) रात से 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है।

Web Title: Coronavirus: No need to panic, Essential commodities, medicines etc would be available: Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे