लाइव न्यूज़ :

छोटे शहरों की ओर बढ़ा कोरोना! बिहार में पिछले एक हफ्ते में नए मामलों में देश में सबसे बड़ा उछाल

By विनीत कुमार | Updated: April 13, 2021 13:19 IST

भारत में अब हर दिन कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। इस बीच पिछले हफ्ते आंकड़े चौंकाने वाले हैं। ये आंकड़े बता रहे हैं कि किस कदर अब बिहार और यूपी जैसे राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे अधिक तेजी देखी गईबिहार में इस हफ्ते में नए मामलों में 334 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, असम और यूपी में भी बड़ा उछाल उत्तर प्रदेश में नए मामलों में 281 प्रतिशत की वृद्धि, 5 से 11 तारीख के बीच 62,005 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार बड़े महानगरों के बाद कोरोना महामारी तेजी से छोटे शहरों और गांव की ओर पैर पसार रहा है। पिछले हफ्ते यानी 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि कैसे कोरोना अब बिहार और यूपी जैसे राज्यों में तेजी से पैर पसार रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में संक्रमण की दर में रिकॉर्ड 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें लेकिन सबसे हैरान करने वाली तस्वीरें बिहार और यूपी से आई हैं।

बिहार में संक्रमण की दर सबसे तेज

रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना के मामलों में इस हफ्ते में करीब चार गुणा से अधिक वृद्धि हुई है। दरसअल, पिछले हफ्ते के मुकाबले 5 से 11 तारीख के बीच बिहार में 334 प्रतिशत ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। ये देश में सबसे ज्यादा है।

बिहार में 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच कुल 14,852 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, उससे पहले के हफ्ते में केवल 3422 मामले सामने आए थे। ऐसे ही यूपी की बात करें तो यहां भी नए मामलों में करीब 281 प्रतिशत की वृद्धि है।

यूपी में भी कोरोना के मामलों में तेज उछाल

उत्तर प्रदेश में 5 से 11 तारीख के बीच 62,005 नए मामले सामने आए जबकि उसके पिछले हफ्ते 16,269 केस आए थे। हिंदी बेल्ट कहे जाने वाले कई अन्य राज्यों में भी लगभग ऐसी ही डराने वाली तस्वीर है।

राजस्थान में 5 से 11 अप्रैल के बीच 183 प्रतिशत मामले बढ़े हैं। वहीं, झारखंड में कोरोना के नए मामलों में 182 प्रतिशत की वृद्धि है। उत्तराखंड में अभी कुंभ मेला चल रहा है और यहां भी नए मामलों में 175 प्रतिशत की वृद्धि है।

असम में अभी हाल में विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले गए। यहां भी कोरोना के नए मामलों में चार गुणा वृद्धि दर्ज की गई है। असम में 5 से 11 तारीख के बीच 1689 नए मामले सामने आए हैं। इसके पहले के हफ्ते में ये संख्या 407 थी।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र शुरू से ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है। ये सिलसिला अभी भी जारी है। राज्य में इस हफ्ते सबसे अधिक 2109 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ (580), पंजाब (421), यूपी (272), कर्नाटक (264), गुजरात (234) और दिल्ली (202) का नंबर आता है।

बहरहाल बता दें कि सोमवार को भी भारत में कोरोना के एक लाख 61 हजार 736 नए मामले सामने आए। वहीं, 879 लोगों की मौत भी हुई। रविवार के मुकाबले नए मामलों में मामूली कमी है। 

महाराष्ट्र में भी सोमवार को कुछ कम मामले दर्ज हुए लेकिन दिल्ली सहित मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल में ज्यादा मामले सामने आए। 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाराजस्थान में कोरोनापंजाब में कोरोनाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील