Coronavirus: मुंबई के धारावी में कोविड-19 का कहर जारी, चार नये मामले मिले, एक की मौत

By विनीत कुमार | Published: April 13, 2020 09:48 AM2020-04-13T09:48:48+5:302020-04-13T09:48:48+5:30

Coronavirus: महाराष्ट्र कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुंबई के धारावी में ही अब तक 47 कोरोना मामले आ चुके हैं जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus Mumbai 4 new COVID-19 positive cases and 1 death in Dharavi total death rises to 5 | Coronavirus: मुंबई के धारावी में कोविड-19 का कहर जारी, चार नये मामले मिले, एक की मौत

मुंबई के धारावी में कोरोना से पांचवीं मौत (फोटो-ट्विटर, एएनआई)

Highlightsमुंबई के धारावी में सोमवार को सामने आए 4 नए मामले, एक मौतमहाराष्ट्र में रविवार को कोरोना से 22 लोगों की हुई थी मौत, मुंबई में सबसे अधिक 16 मौत

मुंबई के धारावी में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। यहां अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 47 जा पहुंची है। धारारी में सोमवार के अपडेट के अनुसार चार और नए मामले मिले हैं। साथ ही धारावी एरिया के ही एक शख्स के मौत की भी खबर है। इस तरह धारावी में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 मामले सामने आए थे और इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,982 हो गई थी। महाराष्ट्र में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 149 हो गई। 


मुंबई में सबसे अधिक रविवार को 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई। इसके अलावा पुणे में तीन, नवी मुंबई में दो और सोलापुर में एक रोगी ने दम तोड़ दिया। रविवार को महाराष्ट्र में 22 मृतकों में से 15 की आयु 40 से 60 के बीच थी जबकि छह की उम्र 60 साल से अधिक थी।

Web Title: Coronavirus Mumbai 4 new COVID-19 positive cases and 1 death in Dharavi total death rises to 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे