कोरोना वायरस से जंग: भारत में 9.45 लाख लोग सर्विलांस पर, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों पर नजर

By निखिल वर्मा | Updated: April 24, 2020 17:34 IST2020-04-24T16:36:45+5:302020-04-24T17:34:27+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 28 दिनों में देश के 15 जिलों में कोई ताजा मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसके अलावा पिछले 14 दिनों से 80 जिलों ने कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है।

coronavirus more than 9 lakh people are on surveillance system | कोरोना वायरस से जंग: भारत में 9.45 लाख लोग सर्विलांस पर, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों पर नजर

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपिछले 24 घंटों में 1684 नए मामले और 491 लोग ठीक हुए हैं, देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 20.57 फीसदी है भारत में अभी कोरोना वायरस के 17610 केस एक्टिव है और 718 लोगों की मौत हुई है

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तीन मई 2020 तक लॉकडाउन है। इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉक्टर सुजीत सिंह ने बताया है कि देश में 9.45 लाख सर्विलांस पर हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में निगरानी प्राथमिक हथियार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कोरोना वायरस का समुदाय स्तर पर प्रसार रोकने के लिये हम जिला, राज्य स्तर पर सामुदायिक निगरानी व्यवस्था लागू कर रहे हैं। 

सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन लागू नहीं किया जाता तो कोविड-19 के मामले एक लाख तक हो सकते थे लेकिन भारत में अभी यह महामारी नियंत्रण में है।

देश में शुक्रवार को कोविड​​-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या तक 23,077 पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 17,610 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 4,748 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। एक मरीज विदेश चला गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के कुल 23,077 मामलों में से 77 विदेशी नागरिक हैं।

Web Title: coronavirus more than 9 lakh people are on surveillance system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे