Coronavirus: कोरोना नियंत्रण के लिए केंद्र का महाराष्ट्र के साथ बेहतर तालमेल, दो के बाद एक और टीम भेजी

By एसके गुप्ता | Updated: April 23, 2020 23:58 IST2020-04-23T23:58:48+5:302020-04-23T23:58:48+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में फैला हुआ है। जहां आईएमसीटी की टीमें चिह्नित स्थानों पर दौरा कर अपनी रपट तैयार कर गृह मंत्रालय को सौंपेंगी।

Coronavirus: Modi Govt coordinates with Maharashtra, sends another team to control COVID-19 | Coronavirus: कोरोना नियंत्रण के लिए केंद्र का महाराष्ट्र के साथ बेहतर तालमेल, दो के बाद एक और टीम भेजी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना नियंत्रण के लिए केंद्र ने महाराष्ट्र के साथ बेहतर तालमेल दिखाते हुए वहां एक और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) टीम रवाना की है। इससे पहले महाराष्ट्र के लिए दो टीमें भेजी गई थीं। इनके फोकस में मुख्य रूप से मुंबई, पुणे और नागपुर हैं।

कोरोना नियंत्रण के लिए केंद्र ने महाराष्ट्र के साथ बेहतर तालमेल दिखाते हुए वहां एक और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) टीम रवाना की है। इससे पहले महाराष्ट्र के लिए दो टीमें भेजी गई थीं। इनके फोकस में मुख्य रूप से मुंबई, पुणे और नागपुर हैं।

यहां लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन से कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है। ये टीमें इस सप्ताह इन जिलों में स्थिति का आंकलन करने के लिए दौरा करेंगी और उसकी रपट केंद्र को सौंपेंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में फैला हुआ है। जहां आईएमसीटी की टीमें चिह्नित स्थानों पर दौरा कर अपनी रपट तैयार कर गृह मंत्रालय को सौंपेंगी।

हर टीम में छह लोगों को भेजा गया है। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईएएस अधिकारी भी स्थिति का आकलन करने के लिए टीम में शामिल हैं।

यह टीम केंद्र को अपनी रपट में स्थिति सुधार के उपाय भी सुझाएगी। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 5600 से ज्यादा पहुंच चुकी है। जिसमें करीब 3700 मामले मुंबई से हैं।

गृह मंत्रालय ने कोविड-19 की इस स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा, सामाजिक दूरी बनाए रखने के मामलों में चूक पर रोक लगाने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

लॉकडाउन या सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन अति प्रभावित जिलों या हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे स्थानों पेरशानी बन रहा है। जिससे यहां रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। मुंबई, पुणे और नागपुर इस दृष्टिकोण से फोकस में हैं। 
 

Web Title: Coronavirus: Modi Govt coordinates with Maharashtra, sends another team to control COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे