Coronavirus Lockdown: महाराष्ट्र में कोविड-19 से प्रभावित शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है

By भाषा | Updated: April 26, 2020 15:04 IST2020-04-26T15:04:20+5:302020-04-26T15:04:20+5:30

महाराष्ट्र सरकार राज्य के कोरोना वायरस से प्रभावित शहरी इलाकों में लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी बढ़ा सकती है। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद और अमरावती शहरों के बाहर के इलाकों में स्थिति पर करीब से नजर रखी है।

Coronavirus Lockdown: Lockdown may be increased in urban areas affected by Kovid-19 in Maharashtra | Coronavirus Lockdown: महाराष्ट्र में कोविड-19 से प्रभावित शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है

महाराष्ट्र में कोविड-19 से प्रभावित शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार राज्य के कोरोना वायरस से प्रभावित शहरी इलाकों में लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी बढ़ा सकती है।राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद और अमरावती शहरों के बाहर के इलाकों में स्थिति पर करीब से नजर रखी है।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार राज्य के कोरोना वायरस से प्रभावित शहरी इलाकों में लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी बढ़ा सकती है। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद और अमरावती शहरों के बाहर के इलाकों में स्थिति पर करीब से नजर रखी है। उन्होंने कहा, “शहर ही हैं जहां कोविड-19 के ज्यादा मामले हैं। अगर राज्य को बंद के मौजूदा सख्त नियमों में छूट देनी होगी तो यह राज्य के ग्रामीण और कम प्रभावित इलाकों में दी जाएगी। हालांकि हम इसे देख रहे हैं क्योंकि ग्रामीण और शहरी इलाके जुड़े हुए हैं।”

पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के न्यूनतम मामलों के बावजूद, वहां उद्योगों को शुरू नहीं किया गया है क्योंकि उनमें काम करने वाले ज्यादातर लोग शहरों में रह रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि हमें चीजों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक जिले या जिलावार कुछ योजनाओं पर काम करना होगा। प्रशासन को समाधान तलाशने के लिए और समय की जरूरत है इसलिए इस बात की संभावना कम है कि राज्य के सभी हिस्सों में तीन मई के बाद बंद के प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या घट नहीं रही है। टोपे ने कहा, “राज्य को अब भी उस चरण में पहुंचना है जहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या स्थिर हो। तब तक, हम लोगों को बड़ी संख्या में सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र होने की अनुमति देने का जोखिम नहीं ले सकते। हालांकि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तीन मई को राष्ट्रव्यापी बंद की अवधि खत्म होने के बाद फैसला करेगी कि क्या करना है।

Web Title: Coronavirus Lockdown: Lockdown may be increased in urban areas affected by Kovid-19 in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे