Coronavirus lockdown:महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन सितम्बर से एक सप्ताह तक लॉकडाउन

By भाषा | Updated: August 31, 2020 16:14 IST2020-08-31T15:59:22+5:302020-08-31T16:14:25+5:30

कलेक्टर अजय गुलहणे द्वारा रविवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवश्यक वस्तुओं सहित सभी दुकानें इस दौरान बंद रहेंगी। उसने कहा कि सात दिवसीय लॉकडाउन के दौरान केवल दवा की दुकानें और आपात सेवाएं चालू रहेंगी।

Coronavirus lockdown Chandrapur Maharashtra a week from September 3 | Coronavirus lockdown:महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन सितम्बर से एक सप्ताह तक लॉकडाउन

जिले में अभी 1,094 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है और 1,224 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। (file photo)

Highlightsकोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सितम्बर से एक सप्ताह तक कड़े नियमों के साथ लॉकडाउन रहेगा। पिछले 36 घंटे में कोविड-19 के 270 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,344 हो गए।

चंद्रपुरः महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सितम्बर से एक सप्ताह तक कड़े नियमों के साथ लॉकडाउन रहेगा।

कलेक्टर अजय गुलहणे द्वारा रविवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवश्यक वस्तुओं सहित सभी दुकानें इस दौरान बंद रहेंगी। उसने कहा कि सात दिवसीय लॉकडाउन के दौरान केवल दवा की दुकानें और आपात सेवाएं चालू रहेंगी।

जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 36 घंटे में कोविड-19 के 270 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,344 हो गए। उसने कहा कि जिले में कोविड-19 से अभी तक 26 लोगों की मौत भी हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार जिले में अभी 1,094 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है और 1,224 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कड़ा लॉकडाउन लागू, उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में सोमवार को जनजीवन प्रभावित रहा क्योंकि पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू है। महीने के आखिरी दिन में ज्यादातर लोग घर के भीतर ही रहे और गाड़ियां सड़कों से नदारद रहीं। हालांकि कुछ जिलों में बंद के उल्लंघन का भी मामला सामने आया और पुलिस ने उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की। कूचबिहार में उल्लंघन करनेवालों को त्वरित एंटीजन जांच से गुजरना पड़ा। शहर और अन्य स्थानों पर लोगों की आवाजाही नहीं दिखी। पुलिस यहां सभी बड़े मार्गों और चौराहों पर तैनात थी।

लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने वालों से ऐसा करने की वजह के लिए सबूत मांगे गए। इस दौरान सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान, बैंक, दुकान और बाजार बंद हैं। हालांकि, अनिवार्य सेवाओं से जुड़ी दुकानें जैसे कि दवा दुकान और दूध की आपूर्ति करने वाले को बंद से छूट दी गई। पेट्रोल पंप भी दिन में खुले हैं।

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं निलंबित हैं। वहीं लंबी दूरी की ट्रेंनों की समय-सारिणी हावड़ा और सियालदह टर्मिनल पर बदल दी गईं। वहीं जलमार्ग से यातायात के लिए फेरी सेवा भी बंद है। पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1.5 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और इस खतरनाक वायरस से कम से कम 3,100 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus lockdown Chandrapur Maharashtra a week from September 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे