Coronavirus Lockdown: नीतीश कुमार ने लोगों को बसों से घर भेजने के फैसले को बताया गलत, कहा- बीमारी फैलने से रोकना हो जाएगा मुश्किल
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 28, 2020 16:13 IST2020-03-28T16:12:57+5:302020-03-28T16:13:28+5:30
देश में लॉकडाउन के चलते लोग इस वक्त लोग अपने घरों में कैद हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो दूसरे राज्यों में फंस चुके हैं। वह लोग अपने घर लौटने के लिए ट्रांसपोर्ट ने होने के बावजूद पैदल ही चल पड़े हैं।

Coronavirus Lockdown: नीतीश कुमार ने लोगों को बसों से घर भेजने के फैसले को बताया गलत, कहा- बीमारी फैलने से रोकना हो जाएगा मुश्किल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विशेष बस द्वारा लोगों को उनके घर भेजने के फैसले को गलत कदम बताया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक इससे कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलेगी, जिसका रोकथाम मुश्किल हो जाएगा।
नीतीश कुमार ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में सुझाव दिया है कि राज्य सरकार को स्थानीय स्तर पर कैंप लगाकर लोगों के रहने और खाने का इंतजाम करना चाहिए।
देश में लॉकडाउन के चलते लोग इस वक्त लोग अपने घरों में कैद हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो दूसरे राज्यों में फंस चुके हैं। वह लोग अपने घर लौटने के लिए ट्रांसपोर्ट ने होने के बावजूद पैदल ही चल पड़े हैं। दिल्ली-एनसीआर में ऐसे लोगों को हजारों की संख्या में देखा जा सकता है।
27 मार्च को उत्तर प्रदेश रोडवेज ने ऐसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत करीब 200 बसें लगाई गई हैं, जो ऐसे लोगों को उनके शहर तक पहुंचाएगी। सभी डिपो से इस काम के लिए बस को मंगाया गया है, जिनमें सवारी के आधार पर रूट बनाया गया है। ये बसें नोएडा-गाजियाबाद से हर दो घंटों में रवाना होंगी।
भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 933 हो गए और संक्रमण के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब भी 829 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 84 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति यहां से चला गया है।