लाइव न्यूज़ :

आंध्र प्रदेश की ताजा खबर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना से संक्रमित, 140 कर्मचारी भी पॉजिटिव

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 16, 2020 15:59 IST

TTD के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने आज मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की। आंध्र प्रदेश में लगातार मामला बढ़ता जा रहा है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2593 नए केस, 40 मरीजों की मौत हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देकोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 492 हो गयी है।चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कुल 805 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

हैदराबादः तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के करीब 140 कर्मचारियों को 11 जून से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

टीटीडी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते 11 जून को मंदिर पुन: खोला गया था। टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित लोगों में 14 अर्चक (पुजारी), लड्डू बनाने वाली रसोई के 16 कर्मी और 56 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 140 संक्रमितों में से 70 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है और शेष का उपचार चल रहा है।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। TTD के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने आज मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की। आंध्र प्रदेश में लगातार मामला बढ़ता जा रहा है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2593 नए केस, 40 मरीजों की मौत हुई है।

आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार पहुंच गई। इसके अलावा कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 492 हो गयी है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कुल 805 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

राज्य में अब तक कुल 18,378 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 16,621 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के 2,432 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 35,451 पर पहुंच गया है। गुंटूर में संक्रमण के सर्वाधिक 468 नए मामले सामने आए।

वहीं 403 नए मामले सामने आने के बाद कूरनूल में कुल मामले 4,226 हो गए। यह राज्य का संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिला है। राज्य के अनंतपुरामु जिले में नौ लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि कूरनूल में पांच, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और विशाखपत्तनम में चार-चार मरीजों की मौत हुई।

कडप्पा, कृष्णा, प्रकाशम में दो-दो जबकि एसपीएस नल्लूर, श्रीकाकुलम और विजयनगरम में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल मिलाकर 12.17 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। सरकारी आंकडो़ं के मुताबिक राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर घटकर 51.84 प्रतिशत है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसतेलंगानावाई एस जगमोहन रेड्डी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतAndhra Pradesh: कुरनूल में 2 कारों की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: यूएस वीजा न मिलने पर डॉक्टर ने की खुदखुशी, महिला का सुसाइड नोट बरामद

क्राइम अलर्टVIDEO: हैदराबाद के करीमनगर में महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नवजात बच्चे को ₹6 लाख में बेचा, CCTV फुटेज सामने आया

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत