कोरोना वायरस (Coronavirus) ( COVID-19) के फैलाव की आशंका के मद्देनजर एहतियाती तौर पर भारत में अलर्ट जारी किया गया है। भारत में छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें राजस्थान में इटली का एक दंपति भी शामिल है। दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूल बंद किए गए हैं। वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एडवाइजरी जारी कर कुछ टिप्स दिए थे। वायरसे क खतरे को देखते हुए भारत ने 4 देशों ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों के वीजा के तत्काल प्रभाव से कैंसल कर दिया है। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है। चीन में इस कोरोना वायरस से 2,981 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनिया भर में 3,200 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश-दुनिया में कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें...
04 Mar, 20 07:54 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच के सभी प्रयास जारी हैं। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए उनके नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए आप सरकार ने हरसंभव उपाय किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में अब तक एक पुष्ट मामला सामने आया है। मरीज को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह मयूर विहार का रहने वाला है। वह इटली से बुडापेस्ट गया और फिर विएना से दिल्ली पहुंचा। हमने 88 लोगों की पहचान की है जो उसके भारत लौटने के बाद उसके संपर्क में आए थे। उन सभी लोगों की जांच करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हालात को लेकर हम चिंतित तो हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हम हर कदम उठा रहे हैं। टास्क फोर्स में दिल्ली के सभी अहम विभागों के अधिकारियों, राज्य के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सदस्यों के रूप में शामिल किया जा रहा है।’’
04 Mar, 20 06:15 PM
04 Mar, 20 01:32 PM
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- भारत में अबतक 28 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं
04 Mar, 20 12:53 PM
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- भारत में अबतक 28 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं
04 Mar, 20 12:49 PM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, अब हम सभी देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे। बीते दिनों हम 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे।
04 Mar, 20 12:48 PM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, दिल्ली के कोरोना वायरस संक्रमित मरीज कुल 66 लोगों के संपर्क में था, आगरा में ही उसने अपने परिवार के 6 लोगों को संक्रमित कर दिया।
04 Mar, 20 12:37 PM
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि हॉस्पिटल में अलग से वार्ड बनाए जाएं।
04 Mar, 20 12:35 PM
कोरोना वायरस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, हम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं
कोरोना वायरस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, हम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ये बयान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद दिया।
04 Mar, 20 12:19 PM
बीजेपी नहीं मनाएगी इस साल होली: जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कोरोना वायरस के मद्देजर बीजेपी इस बार होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेगी।
The world is battling COVID -19 Novel Corona Virus. The countries & medical fraternity are jointly making efforts to contain its spread. Keeping this in mind, this year, I will neither celebrate Holi nor organise Holi Milan.Stay safe, Stay Healthy.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 4, 2020
04 Mar, 20 12:13 PM
Coronavirus: कोरोना वायरस से बचना है 24 घंटे अपने पास किसी भी कीमत पर रखें ये 7 चीजें
04 Mar, 20 12:08 PM
कोरोना वायरस पर पीएम मोदी ने कहा- इस साल होली मिलन समारोह में नहीं लूंगा हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरल के एहतियाती को लेकर वह इस साल होने वाले होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'दुनिया भर के विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि भीड़-भाड़ वाली जगह में ना जाएं। COVID-19 कोरोना वायरस भीड़ वाले इलाके में जल्दी फैल सकता है। इसी वजह से इस साल मैंने तय किया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।'
Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2020
04 Mar, 20 11:43 AM
पीएम नरेंद्र ने किया ट्वीट- कोरोना वायरल को लेकर होली मिलन समारोह में नहीं हिस्सा लूंगा
पीएम नरेंद्र ने किया ट्वीट- कोरोना वायरल को लेकर होली मिलन समारोह में नहीं हिस्सा लूंगा।
04 Mar, 20 11:39 AM
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक की
दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कर रहे हैं दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद।
04 Mar, 20 11:21 AM
कोरोना वायरस : भाजपा नेता ने मुलाकात करने पर ‘नमस्कार’ करने को कहा
कोरोना वायरस के भारत में फैलने की आशंका के मद्देनजर गोवा के भाजपा नेता ने लोगों को सुझाव दिया है कि उन्हें एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए भारतीय शैली के अनुसार दोनों हाथ जोड़कर ‘नमस्कार’ करना चाहिए। पणजी के पूर्व विधायक सिद्धार्थ कुंकोलियेंकर ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि लोग इस जानलेवा वायरस के फैलने की आशंका के चलते पर्याप्त एहतियात बरतें। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के करीबी सहयोगी रहे कुंकोलियेंकर ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के मामले बढ़ने पर अब समय आ गया है कि हम पर्याप्त एहतियात बरतें और अभिवादन की भारतीय शैली ‘नमस्कार’ को अपनाए।’’
04 Mar, 20 10:49 AM
विश्व बैंक ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 12 अरब डॉलर के सहायता पैकेज का किया ऐलान
विश्व बैंक ने कोरोनोवायरस के प्रकोप से निपटने में विभिन्न देशों की मदद करने के लिए 12 अरब डॉलर के सहायता पैकेज की घोषणा की। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने संवाददाताओं से कहा, “इसका मकसद जरूरतमंद देशों को तेजी से प्रभावी सहायता मुहैया कराना है।” उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने की जद्दोजहद में ऐसे गरीब देशों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को पहचानना जरूरी है, जिनके पास इससे लड़ने के कम साधन हैं।
04 Mar, 20 09:58 AM
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 142 नए मामले आए
दक्षिण कोरिया में बुधवार को कोरोना वायरस के 142 और मामले सामने आए। हालांकि एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में यह संख्या काफी कम है। दक्षिण कोरिया में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,328 हो गई है, जो चीन के बाहर सबसे ज्यादा है। सियोल में मंगलवार को 851 नए मामले सामने आए थे। देश के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने घातक वायरस के खिलाफ ‘युद्ध’ की घोषणा की है। रोग नियंत्रण और रोकथाम के कोरिया केंद्र ने बुधवार को कहा कि चार और मौतें हुई हैं। कुल 32 लोगों की जान चली गई है। (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)
04 Mar, 20 09:56 AM
कोरोना वायरस के संदेह में मंगलवार को नोएडा में छह लोगों के नमूने की जांच निगेटिव पाई गई
कोरोना वायरस के संदेह में मंगलवार को नोएडा में छह लोगों के नमूने की जांच निगेटिव पाई गई : अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
04 Mar, 20 09:55 AM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोना वायरस के प्रबंधन पर करेंगे बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोना वायरस के प्रबंधन और तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan today to take a meeting with senior officials from Delhi Government for the management & preparedness of #Coronavirus. (file pic) pic.twitter.com/Ze9aX1Bzra
— ANI (@ANI) March 4, 2020