भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर हुई 74.69 फीसदी, मृत्युदर गिरकर 1.87 प्रतिशत

By सुमित राय | Updated: August 22, 2020 13:28 IST2020-08-22T12:52:50+5:302020-08-22T13:28:01+5:30

भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और रिकवरी रेट 74.69% पर पहुंच गया है।

Coronavirus latest updates: India’s Covid-19 recovery rate climbs to over 74 percent | भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर हुई 74.69 फीसदी, मृत्युदर गिरकर 1.87 प्रतिशत

भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या 22 लाख 22 हजार 577 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 63 हजार 631 लोग ठीक हुए।जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या 22 लाख 22 हजार 577 हो गई। कोरोना से रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है और अब यह 74.69 प्रतिशत हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को पिछले 24 घंटे में 69878 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 29.75 लाख हो गई। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर है कि देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट (ठीक होने का दर) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में 63631 लोग ठीक हुए, जिसके बाद रिकवरी रेट 74.69% पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया, "पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69 हजार 878 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 29 लाख 75 हजार 702 हो गई। वहीं इस दौरान 953 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 55 हजार 794 हो गया है।"

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 63 हजार 631 लोग रिकवर हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या 22 लाख 22 हजार 577 हो गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है और अब यह 74.69 प्रतिशत हो गई है, जो शुक्रवार को 74.3 प्रतिशत थी। इसके साथ ही मौत के मामलों में भी गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.87 प्रतिशत है, जो शुक्रवार को 1.89 फीसदी थी।

भारत में कोरोना वायरस से 24 घंटे में कहां कितनी मौत

संक्रमण से हुई 945 मौतों में से, महाराष्ट्र में 339 , तमिलनाडु में 101 , कर्नाटक में 93, आंध्र प्रदेश में 91, उत्तर प्रदेश में 64 और पश्चिम बंगाल 55 लोगों की जान गई है। साथ ही पंजाब में 34, जम्मू-कश्मीर में 15, गुजरात और मध्य प्रदेश में 14-14, दिल्ली में 13 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। 

इसके अलावा केरल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 12-12, झारखंड में 11,ओडिशा में दस, गोवा में नौ, हरियाणा और तेलंगाना में सात-सात, असम, बिहार और पुडुचेरी में छह छह, उत्तराखंड से पांच, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर में दो-दो, जबकि अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख और त्रिपुरा में एक एक लोग की मौत हुई है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा 2 साल में खत्म हो जाएगा कोरोना का प्रकोप

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से अहम बयान सामने आया है। WHO ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि अगले दो साल से भी कम समय में कोरोना का प्रकोप खत्म हो जाएगा।

गौरतलब है कि भारत दुनिया में कोरोना से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। पिछले 18 दिनों से देश में रोजोना सबसे ज्यादा नए मामले भी सामने आ रहे हैं। फिलहाल कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में पहले स्थान पर अमेरिका और फिर दूसरे स्थान पर ब्राजील है।

English summary :
corona virus outbreak in India has been steadily increasing and the number of infected has risen to 29.75 lakh after the arrival of 69878 new cases in the last 24 hours on Saturday.


Web Title: Coronavirus latest updates: India’s Covid-19 recovery rate climbs to over 74 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे