COVID update in India: भारत में कोरोना से 24 घंटों में 4,187 लोगों की मौत, 4,01,078 नए मामले
By उस्मान | Updated: May 8, 2021 11:13 IST2021-05-08T10:03:06+5:302021-05-08T11:13:23+5:30
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है

कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस का कहर रोजाना तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गए हैं।
चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से मृतकों का आंकड़ा भी आसामना छू रहा है। देश में एक दिन में एक दिन में 4,187 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,38,270 हो गई है।
संक्रमित हुए कुल मरीजों में से 3,18,609 लोग पिछले एक दिन अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है। फिलहाल देश में 37,23,446 मामले हैं।
India reports 4,01,078 new #COVID19 cases, 3,18,609 discharges, and 4,187 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 8, 2021
Total cases: 2,18,92,676
Total discharges: 1,79,30,960
Death toll: 2,38,270
Active cases: 37,23,446
Total vaccination: 16,73,46,544 pic.twitter.com/QRK5bnwMkO
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 16,73,46,544 लोगों का कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।
संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।
इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे। भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक सात मई तक 30,04,10,043 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,08,344 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई। मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 898 मौत महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 592, उत्तर प्रदेश में 372, दिल्ली में 341, छत्तीसगढ़ में 208, तमिलनाडु में 197, पंजाब में 165, राजस्थान में 164, हरियाणा में 162, उत्तराखंड में 137, झारखंड में 136, गुजरात में 119 और पश्चिम बंगाल में 112 लोगों की मौत हो गई।
देश में अबतक हुई कुल 2,38,270 मौत में से 74,413 महाराष्ट्र में, 18,739 दिल्ली में, 17,804 लोगों की कर्नाटक में, 15,171 की तमिलनाडु में, 14,873 उत्तर प्रदेश में, 12,076 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 10,158 की पंजाब में, 10,158 की छत्तीसगढ़ में और 10,144 लोगों की पंजाब में मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।