Coronavirus: भारत में कोरोना के 206 मरीज, 6,700 लोग किए जा रहे हैं मॉनिटर, जानें हेल्थ मिनिस्ट्री ने और क्या-क्या दिया अपडेट
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 20, 2020 16:34 IST2020-03-20T16:34:43+5:302020-03-20T16:34:43+5:30
एएफपी के आंकड़े के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक दुनियाभर में 10,000 लोगों की मौत हुई। कोरोना से दुनियाभर में 100 से ज्यादा देश प्रभावित हैं।

Harsh Vardhan (File Photo)
नई दिल्ली: Coronavirus Latest Update in India:स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना पर ताजा अपडेट देते हुए कहा है कि देश में अब तक कुल 206 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। उनके संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोग निगरानी में हैं। अब-तक कोरोना वायरस से देश में 4 मौतें हुई हैं, वे सभी 64 साल से अधिक उम्र के थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने कहा, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि हमारे टोल फ्री नंबर 1075 का उपयोग करें, इसके माध्यम से सही जानकारी लें और गलत अफवाहों से बचे।
Lav Agarwal, Joint Secy, Health Ministry: A total of 206 positive cases have been reported in the country so far. More than 6,700 contacts of them are being monitored. 4 deaths took place, they were all over 64 years of age and had co-morbidity due to which they were vulnerable. pic.twitter.com/v28jAQbm7x
— ANI (@ANI) March 20, 2020
जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर और क्या-क्या अपडेट दिए हैं?
- इटली के जिस नागरिक के जयपुर में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी वह स्वस्थ हो गया था, बाद में उसके नमूने जांच में नेगेटिव आए थे, उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है : स्वास्थ्य मंत्रालय
-स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा- कोरोना वायरस अति संक्रामक है, विकसित देशों सहित 160 देश इससे प्रभावित हैं।
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोविड-19 से निपटने में आपसी दूरी बनाए रखना प्राथमिक बचाव, किसी प्रकार के सवाल के लिए टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करें, हम बचाव/रोकथाम पर काम कर रहे हैं।
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, एक दिन का सहयोग संक्रमण प्रसार के चेन को रोकने में मदद करेगा।
-केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच घबराहट कम करने के लिए वॉट्सऐप हेल्पडेस्क शुरू किया है। आप 9013151515 नंबर पर कोरोना से जुड़ी मदद और जानकारी ले सकते हैं।
-स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी है कि आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री सभी राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो-सम्मेलन करेंगे।