लाइव न्यूज़ :

कोविड-19ः पांच राज्यों में कोरोना की मार, 62 फीसदी रोगी, महाराष्ट्र पहले और आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर

By एसके गुप्ता | Updated: September 3, 2020 18:10 IST

पिछले 24 घंटे में 11.72 लाख रिकॉर्ड कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसका पॉजिटिविटी रेट 7.20 है। अच्छी बात यह है कि देश में एक दिन में सर्वाधिक 68584 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 29,70,492 है। देश का रिकवर दर एक्टिव केस से 3.6 गुना हैं।

Open in App
ठळक मुद्देस्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में कहा कि महामारी में जीवन महत्वूर्ण है लेकिन जीवन के लिए जीविका भी महत्वपूर्ण है। सभी पहलुओं पर राज्य सरकारों से विचार विमर्श के बाद ग्रेडेड अप्रोच-वर्गीकृत दृष्टिकोण के साथ आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है।मंत्रालय की ओर से वित्त, प्रबंधन, कोल्ड चेन, परिवहन और वैक्सीन के संरक्षण की व्यवस्था को लेकर काम किया जा रहा है।

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि देश में टेस्टिंग बढ़ने के साथ संक्रमण घट रहा है। कोरोना में जीवन महत्वपूर्ण है और जीवन के लिए जीविका भी महत्वपूर्ण है।

पिछले 24 घंटे में 11.72 लाख रिकॉर्ड कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसका पॉजिटिविटी रेट 7.20 है। अच्छी बात यह है कि देश में एक दिन में सर्वाधिक 68584 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 29,70,492 है। देश का रिकवर दर एक्टिव केस से 3.6 गुना हैं।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में कहा कि महामारी में जीवन महत्वूर्ण है लेकिन जीवन के लिए जीविका भी महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर राज्य सरकारों से विचार विमर्श के बाद ग्रेडेड अप्रोच-वर्गीकृत दृष्टिकोण के साथ आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है।

अस्पतालों में कोरोना उपचार के लिए ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया गया

उन्होंने कहा कि राज्यों में टेस्टिंग कैपिसिटी बढ़ाने के साथ अस्पतालों में कोरोना उपचार के लिए ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया गया है। हर दिन 9.5 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। वैक्सीन के सवाल पर सचिव राजेश भूषण ने कहा कि वैज्ञानिक दिन-रात वैक्सीन बनाने में लगे हैं और उसके ट्रायल चल रहे हैं। मंत्रालय की ओर से वित्त, प्रबंधन, कोल्ड चेन, परिवहन और वैक्सीन के संरक्षण की व्यवस्था को लेकर काम किया जा रहा है। यह काम कई मंत्रालय मिलकर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में कोविड के 62 फीसदी रोगी हैं। शेष 37.66 फीसदी एक्टिव कोरोना रोगी देश के अन्य राज्यों में है। कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्यों में महाराष्ट्र 24.77 फीसदी रोगियों के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश 12.64 फीसदी, तीसरे नंबर पर कर्नाटक 11.58 फीसदी, चौथे पर उत्तर प्रदेश 6.92 फीसदी और पांचवे नंबर पर दिल्ली 6.42 फीसदी है।

पांच राज्यों में बीते तीन सप्ताह की मॉनिटरिंग से पता चलता है

अच्छी बात यह है कि इन पांच राज्यों में बीते तीन सप्ताह की मॉनिटरिंग से पता चलता है कि महाराष्ट्र में 6.8 फीसदी, तमिलनाडु में 23.9 फीसदी, कर्नाटक में 16.1 फीसदी, आंध्र में 13.7 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 17.1 फीसदी कोरोना रोगियों में गिरावट आई है। जहां तक मृत्यु दर की बात है तो देश में कोरोना से 70 फीसदी मौतें भी इन्हीं राज्यों से हुई हैं। लेकिन इनमें से तीन राज्यों महाराष्ट्र में 11.5 फीसदी, आंध्र में 4.5 फीसदी और तमिलनाडु में 18.2 फीसदी मृत्युदर में गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली में 50 फीसदी और कर्नाटक में मृत्यु दर 9.6 फीसदी बढ़ी है।

रिकॉर्ड टेस्ट के चलते एक दिन में सबसे ज्यादा 83883 नए केस सामने आए हैं। देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या जहां 8,15,538 हैं। वहीं बीते चौबीस घंटों में 1043 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 67376 हो गई है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनाआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसमहाराष्ट्र में कोरोनादिल्ली में कोरोनाकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत