कोरोना वायरस: ITBP के कैंप में रखे गए 104 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
By भाषा | Updated: February 6, 2020 05:28 IST2020-02-06T05:11:38+5:302020-02-06T05:28:15+5:30
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा, ''हमारे कैंप में ठहरे सभी लोगों के नमूने लिए गए। 104 लोग कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं जबकि शेष 302 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।''

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
आईटीबीपी के कैंप में रखे गए 104 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 300 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बल के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली के छावला इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में बीते सप्ताह चीन के वुहान से लौटे लगभग 406 लोगों को अलग रखा गया है।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा, ''हमारे कैंप में ठहरे सभी लोगों के नमूने लिए गए। 104 लोग कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं जबकि शेष 302 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।''
कोरोना वायरस: केन्द्रीय टीम गुजरात की यात्रा पर
स्वास्थ्य विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रभावित चीन से गुजरात लौटे लगभग 246 लोगों को उनके घरों में निगरानी में रखा गया है और राज्य में अबतक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।
चीन में वायरस फैलने के बाद लगभग 900 लोग गुजरात वापस लौटे हैं। कोरोना वायरस के चलते पड़ोसी देश में लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि तीन चिकित्सकों समेत एक केन्द्रीय दल गुजरात पहुंचा और स्वास्थ्य प्रशासन की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा जिन आठ लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं, उनमें से पांच लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि तीन लोगों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
कोरोना वायरस: डीजीसीए ने कहा- चीन जाने वाले लोगों को लौटने पर पृथक रखा जाएगा
उड्डयन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को एयरलाइन कंपनियों से कहा कि अब से जो भी व्यक्ति चीन जाएगा, उसे लौटने पर पृथक रखा जाएगा।
घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों के लिए जारी सर्कुलर में डीजीसीए ने कहा, ‘‘लोगों को चीन नहीं जाने की सलाह दी जा चुकी है, उसके बावजूद चीन जाने वाले व्यक्तियों को लौटने पर पृथक रखा जाएगा।’’
चीन से भारत लौटे 647 लोगों को दो हफ्ते के लिए पृथक रखा गया है।
गेट्स फाउंडेशन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद की घोषणा की
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बुधवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए 10 करोड़ डॉलर की सहायता देने की घोषणा की। कोरोना वायरस से अब तक लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी है।
फाउंडेशन ने कहा कि इस निधि को वायरस की जांच प्रक्रिया को मजबूत करने और उपचार के प्रयासों को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इस संक्रमण से निदान के लिए दवा और टीके विकसित किए जाएंगे।
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 67.5 करोड़ डॉलर दान की अपील की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 67.5 करोड़ डॉलर का दान देने की अपील की। इस राशि को विशेष तौर पर उन देशों में खर्च किया जाएगा जहां पर माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का खतरा है।
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने जिनेवा में पत्रकार सम्मेलन में कहा, ‘‘आज हम रणनीति तैयारी और प्रतिक्रिया योजना शुरू कर रहे हैं...हम इसके लिए अगले तीन महीने के लिए योजना हेतु 67.5 करोड़ डॉलर के कोष का अनुरोध कर रहे हैं।’’