Coronavirus: नोएडा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 97

By भाषा | Published: April 19, 2020 08:21 PM2020-04-19T20:21:13+5:302020-04-19T20:28:55+5:30

अधिकारी के मुताबिक रविवार को कोविड-19 से संक्रमित चार मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे और इस तरह अब तक 38 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर जा चुके हैं।

Coronavirus infection cases rose to 97 in Noida on Sunday | Coronavirus: नोएडा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 97

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsजिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि 59 मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।नोएडा से अब तक 38 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर जा चुके हैं।

नोएडा: पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मरीज पाए गए जिससे इस जनपद में इस महामारी के मरीजों की संख्या 97 हो गई है। उनमें 38 मरीज अब तक ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के संभावित 100 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई। उन्होंने बताया कि इसमें 98 रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई, जबकि सेक्टर 8 में रहने वाली एक 8 वर्षीय बच्ची तथा सेक्टर 82 में रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट संक्रमण को पुष्टि करने वाली निकली।

दोहरे ने बताया कि सेक्टर 82 को सील कर दिया गया है जबकि सेक्टर 8 पहले से ही सील है। अधिकारी के मुताबिक रविवार को कोविड-19 से संक्रमित चार मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे और इस तरह अब तक 38 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 59 मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 100 से ज्यादा मरीजों का सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए लिया गया। जनपद में 30 स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर पूर्णत: सील किया गया है।

 

Web Title: Coronavirus infection cases rose to 97 in Noida on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे