Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ कर हुए 49, यमन के नागरिक की मौत

By भाषा | Published: March 29, 2020 06:23 AM2020-03-29T06:23:32+5:302020-03-29T06:23:32+5:30

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विदेशी नागरिक की मौत एक निजी अस्पताल में हुई। उसकी उम्र 60 साल थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 49 मामलों में 41 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Coronavirus infection cases increased to 49 in Delhi, Yemen citizen dies | Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ कर हुए 49, यमन के नागरिक की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 49 हो गये, जबकि यमन के एक नागरिक की संक्रमण के चलते यहां मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विदेशी नागरिक की मौत एक निजी अस्पताल में हुई। उसकी उम्र 60 साल थी।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 49 हो गये, जबकि यमन के एक नागरिक की संक्रमण के चलते यहां मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विदेशी नागरिक की मौत एक निजी अस्पताल में हुई। उसकी उम्र 60 साल थी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 49 मामलों में 41 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक देश से बाहर चला गया। गौरतलब है कि शुक्रवार रात तक कुल मामले 40 थे। 

Web Title: Coronavirus infection cases increased to 49 in Delhi, Yemen citizen dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे