Corona Update: भारत में कोविड-19 के मामले 18 लाख के पार, अब तक देश में हुए 2 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

By विनीत कुमार | Published: August 3, 2020 09:49 AM2020-08-03T09:49:05+5:302020-08-03T09:49:05+5:30

Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 52,972 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले अब 18 लाख के पार हो गए हैं। देश में कोरोना टेस्ट की संख्या भी 2 करोड़ से ऊपर जा पहुंची है।

Coronavirus India update spike of 52,972 positive cases and 771 deaths in 24 hours | Corona Update: भारत में कोविड-19 के मामले 18 लाख के पार, अब तक देश में हुए 2 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

भारत में कोरोना के कुल मामले 18 लाख के पार (फाइल फोटो)

HighlightsCorona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 771 लोगों की मौतआईसीएमआर के अनुसार देश में अब तक दो करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 18 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही संक्रमण के 52,972 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 771 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 18,03,696 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना टेस्ट के कुल आंकड़े भी दो करोड़ के पार हो चुके हैं।

बहरहाल, यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,79,357 है। वहीं, 1,186,203 लोग बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। ताजा अपडेट के अनुसार देश में अब तक कोरोना से कुल 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है।    


भारत में दो करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा टेस्ट अब तक हो चुके हैं। आईसीएमआर के अनुसार 2 अगस्त तक देश में 2,02,02,858 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें कल यानी 2 अगस्त को ही 3,81,027 सैंपल की जांच की गई।

इस बीच रिकवरी रेट में और सुधार देखने को मिला है। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 65.44 फीसदी हो गई है। हालांकि, साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी वृद्धि दर्ज की गई है। ये 11 फीसदी से बढ़कर अब 13.90 फीसदी हो गया है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है।


महाराष्ट्र में एक दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और यहां अब भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, मुंबई में जरूर इसमें कमी आई है। महाराष्ट्र में रविवार देर शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 9,509 नए मामले सामने आए। 

इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई। साथ ही राज्य में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 15,576 हो गया है। मुंबई में 1,105 नए मामले सामने आए जिससे इस शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,436 हो गई। वहपीं, मुंबई में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,447 हो गई है।

English summary :
Coronavirus Outbreak India: infection in India have now crossed 18 lakhs. According to the Health Ministry, 52,972 new cases of infection have been reported in the last 24 hours. Also 771 people have also died in the same period. With this, a total of 18,03,696 people have been affected by Corona so far.


Web Title: Coronavirus India update spike of 52,972 positive cases and 771 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे