कोरोना के सक्रिय मामले भारत में 47 हजार से पार हुए, 24 घंटे में 8084 नए केस, 10 मरीजों की गई जान

By विनीत कुमार | Updated: June 13, 2022 10:11 IST2022-06-13T09:09:30+5:302022-06-13T10:11:56+5:30

Coronavirus: भारत में एक बार फिर 8 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 47,995 हो गए हैं। महाराष्ट्र से अकेले 2,946 नए मामले सामने आए।

Coronavirus India update reports 8084 new cases and 10 deaths, active case above 47 thousand | कोरोना के सक्रिय मामले भारत में 47 हजार से पार हुए, 24 घंटे में 8084 नए केस, 10 मरीजों की गई जान

भारत में कोरोना के फिर 8 हजार से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 8084 नए मामले, लगातार दूसरे दिन 8 हजार से अधिक केस।देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 47,995 हो गए हैं, पिछले 24 घंटे में 3482 की वृद्धि।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 2,946 नए मामले सामने आए, केरल से 2319 नए केस।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 8084 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल 8500 से अधिक केस मिले थे। वहीं, 10 लोगों की जान भी कोरोना की वजह से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 771 हो गई है। सक्रिय मामले भी अब 50 हजार के करीब पहुंचने लगे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 3482 की वृद्धि हुई है और अब ये बढ़कर 47,995 हो गया है। वहीं, इस अवधि में 4592 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीन की 195 करोड़ से ज्यादा डोज (1,95,19,81,150) देश में लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 11,77,146 डोज लगाए गए।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 2,946 नए मामले सामने आए। साथ ही दो रोगियों की मौत भी हो गई। राज्य में अभी तक कोरोना से 1,47,870 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के मुंबई शहर में अकेले संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए। फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 16,370 है। 

दूसरी ओर दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 735 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमण दर बढ़कर 4.35 प्रतिशत हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन रहा जब दिल्ली में 600 से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 26,221 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा केरल में 2319 नए केस, कर्नाटक में 463, हरियाणा में 304 और तमिलनाडु में 249 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में भी 258 नए केस मिले।

Web Title: Coronavirus India update reports 8084 new cases and 10 deaths, active case above 47 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे