कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पड़ोसी देश के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, भारत ने 23 टन दवाइयां नेपाल को भेजीं

By भाषा | Updated: April 23, 2020 07:06 IST2020-04-23T07:06:17+5:302020-04-23T07:06:17+5:30

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने ‘उदारतापूर्वक मदद’ के लिये अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

Coronavirus: India sent 23 tons of medicines to Nepal | कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पड़ोसी देश के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, भारत ने 23 टन दवाइयां नेपाल को भेजीं

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsवैश्विक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में मदद के लिए भारत ने 23 टन आवश्यक दवाइयों की खेप नेपाल भेजी है। देश में अब तक 45 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने ‘उदारतापूर्वक मदद’ के लिये अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में मदद के लिए भारत ने 23 टन आवश्यक दवाइयों की खेप नेपाल भेजी है। देश में अब तक 45 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने ‘उदारतापूर्वक मदद’ के लिये अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

ओली ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए नेपाल को 23 टन दवाइयां मुहैया कराने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया अदा करता हूं। ये दवाइयां स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री को भारत के राजदूत ने सौंपी।’’

भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री भानुभक्त ढाकल को यह खेप सौंपी।

दूतावास ने बताया है कि इसमें 8.25 लाख आवश्यक दवाइयां हैं, 3.2 लाख पैरासिटामोल और 2.5 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन है। इस बीच, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 45 तक पहुंच गई है।

 

Web Title: Coronavirus: India sent 23 tons of medicines to Nepal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे