Coronavirus India: कोरोना पर हेल्थ मिनिस्ट्री का ताजा अपडेट, पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 137, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा खतरा?
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 17, 2020 17:41 IST2020-03-17T17:41:56+5:302020-03-17T17:41:56+5:30
Coronavirus Update india: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को चौबीसों घंटे काम करने वाला एक टोल-फ्री राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर ‘1075’ जारी किया। इसपर संक्रमण से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं।

Harsh Vardhan (File Photo)
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के 137 मामलों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा जाकारी देते हुए कहा है कि भारत में अभी तक COVID19 के 137 मामलों की पुष्टि की गई है। भारत में कोरोना वायरस के तीन लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र से कोरोना के 36 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र के लोगों को ही है। यहां कोरोना के ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। केरल में कोरोना के 26 केस हैं और कर्नाटक में 11 हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 100 से भी ज्यादा देश प्रभावित हैं। कोरोना को भारत सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। कोरोना से दुनिया में 5700 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 2 लाख लोग प्रभावित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों में 17 विदेशी शामिल है।
Ministry of Health and Family Welfare: Total number of confirmed #COVID19 cases in India is 137 pic.twitter.com/nowbODWBy1
— ANI (@ANI) March 17, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ.बलराम भार्गव ने कहा है कि हम पहले से ही जानते हैं कि हम स्टेज 2 में हैं। स्पष्ट रूप से हम स्टेज 3 में नहीं हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ.बलराम भार्गव कहा है कि हम अपनी प्रयोगशालाओं (laboratories) की संख्या बढ़ा रहे हैं और आज हमारे पास ICMR प्रणाली में 72 कार्यात्मक प्रयोगशालाएँ हैं।
कोरोना वायरसे क खतरे को देखते हुए पूरे देश में सरकार ने स्कूल, स्विमिंग पूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
कोविड-19 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया टोल-फ्री नंबर, ईमेल जारी की
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को चौबीसों घंटे काम करने वाला एक टोल-फ्री राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर ‘1075’ जारी किया। इसपर संक्रमण से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले जारी हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 भी चालू रहेगा। टोल-फ्री नंबरों के अलावा मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन ईमेल आईडी ncov2019@gmail.com. भी जारी की है।