coronavirus: कोलकाता के इस दुकान ने बनाई इम्युनिटी बढ़ाने वाली मिठाई

By भाषा | Updated: June 9, 2020 15:28 IST2020-06-09T15:28:33+5:302020-06-09T15:28:33+5:30

कोलकाता के एक मिठाई दुकान ने इम्यूनिटी संदेश बनाया है। इस दुकान ने दावा किया है कि इसमें विभिन्न जड़ी-बूटियाँ और मसाले हैं। इसमे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं।

Coronavirus in Kolkata a shop sell immunity based sweets sandesh | coronavirus: कोलकाता के इस दुकान ने बनाई इम्युनिटी बढ़ाने वाली मिठाई

बलराम मलिक राधारमण मलिक ने कहा, '‘हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि यह कोरोना वायरस संक्रमण का एंटीडोट है। (file photo)

Highlightsकोलकाता स्थित मिठाई की दुकान ने इम्युनिटी बढ़ाने वाली मिठाई बनाई है।उन्होंने दावा किया गया है कि इसमें विभिन्न जड़ी-बूटियाँ और मसाले हैं।

कोलकाताकोलकाता में मिठाई दुकानों की एक प्रतिष्ठित श्रृंखला ने एक नया आइटम बाजार में पेश किया है जिसके बारे में यह दावा किया गया है कि इसमें विभिन्न जड़ी-बूटियाँ और मसाले हैं जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं। एक दुकान के मालिक सुदीप मलिक ने बताया कि इस मिठाई का नाम 'इम्यूनिटी संदेश' रखा गया है जिसमें 15 जड़ी बूटी एवं मसाले हैं, इनमें हल्दी, तुलसी, केसर और इलाइची है ।

उन्होंने बताया कि संदेश में चीनी के बदले हिमालय से लाए गए शहद का इस्तेमाल किया गया है, ताकि इसे खाने के बाद ग्राहकों की इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़े। इसके मालिक बलराम मलिक राधारमण मलिक ने कहा, '‘हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि यह कोरोना वायरस संक्रमण का एंटीडोट है ।

वायरस के बारे में माना जाता है कि यह उन लोगों को प्रभावित करता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, और संदेश लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक है ।'’ अप्रैल में एक अन्य लोकप्रिय मिठाई दुकान ने ‘कोरोना संदेश’ पेश किया था, जिसका आकार वायरस की तरह है और जागरूकता अभियान के तहत यह ग्राहकों को मुफ्त में दिया जा रहा था । ‘ संदेश’ पश्चिम बंगाल की एक लोकिप्रिय मिठाई है। 

Web Title: Coronavirus in Kolkata a shop sell immunity based sweets sandesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे