लाइव न्यूज़ :

बेलगाम हुआ कोरोना! भारत में 24 घंटे में 2.47 लाख नए केस, इस साल सबसे बड़ा उछाल, 380 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Published: January 13, 2022 8:10 AM

Coronavirus in India: भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल पिछले 24 घंटे में आया है। तीसरी लहर में ये पहली बार है जब 2 लाख से अधिक नए केस एक दिन में मिले हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे पिछले साल 26 मई के बाद पहली बार देश में 2 लाख से अधिक नए कोरोना केस एक दिन में आए हैं।देश में पिछले 24 घंटे में 500 से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।देश में अब एक बार फिर एक्टिव कोरोना केस 11 लाख के पार हो गए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की तीसरी लहर के बीच इस साल नए मामलों में सबसे बड़ा उछाल पिछले 24 घंटे में सामने आया है। देश में बुधवार को दो लाख 47 हजार 417 नए केस दर्ज किए गए। पिछले साल 26 मई के बाद ये पहला मौका है जब देश में 2 लाख से अधिक नए केस एक दिन में आए हैं। एक्टिव केस भी 11 लाख के पार हो गए हैं। ओमीक्रोन मामले देश में बढ़कर 5488 पहुंच गए हैं।

देश में इस बीच एक्टिव केस अब 11 लाख 17 हजार 531 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गया है। पिछले दिन के मुकाबले 50 हजार से अधिक नए केस आए हैं। महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में पहली बार इतना उछाल नए मामलों में आया है। 

कोरोना मामले बढ़े पर मौतों की संख्या में कमी

कोरोना की तीसरी लहर में जिस रफ्तार से भारत में कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसके मुकाबले दूसरी लहर को देखें तो इस बार मौतों की संख्या अभी तक कम ही रही है। दूसरी लहर में भारत में 14 अप्रैल को पहली बार दो लाख से ज्यादा केस आए थे और उस दिन 896 मौतें हुई थी। हालांकि इस बार बुधवार को 380 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 लाख 85 हजार 35 हो गई है।

पिछले कुछ दिनों में मौतों की संख्या में भी धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जा रही है। दरअसल पिछले सात दिनों में हुई मौतें उसके पहले के सप्ताह के मुकाबले 81 प्रतिशत अधिक है।

दुनिया भर में आ रहे कोरोना के मामलों को देखें तो भारत एक बार फिर इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शुमार हो गया है। मौजूदा समय में चार देशों- अमेरिका, भारत, ब्रिटेन और इटली में रोजाना एक लाख से अधिक नए केस आ रहे हैं।

कोरोना: किस राज्य में आए कितने केस

दिल्ली: देश की राजधानी में बुधवार को कोविड के 27,561 नए मामले आए हैं जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। शहर में संक्रमण की दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले साल 10 जून को संक्रमण से हुई 44 लोगों की मौत के बाद, बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 40 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। 

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 46,723 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के मामलों से 12,299 अधिक हैं। महामारी से 32 और मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 86 मामले हैं। राज्य में अभी कोविड-19 के 2,40,122 मरीज उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन संक्रमण के 1,367 मामले सामने आ चुके हैं।

तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना: बुधवार को तमिलनाडु में कोविड से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कर्नाटक में 10 और तेलंगाना में दो लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में संक्रमण के 17,934 नये मामले आए हैं जबकि कर्नाटक में 21,390 और तेलंगाना में 2,319 लोगों के पिछले 24 घंटों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

उत्तर प्रदेश: यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 13592 नए मामले दर्ज हुए। सबसे ज्यादा केस लखनऊ (2181) से मिले हैं। नोएडा में 1992 और गाजियाबाद में 1526 केस मिले। राज्य में तीन मरीजों की मौत की खबर है। यूपी में एक्टिव मरीज 57 हजार से अधिक हो गए हैं।

बिहार: बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,413 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए नए मामलों में सबसे अधिक 2,014 पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में 28,659 मरीज उपचाराधीन हैं। 

पंजाब: यहां 6,344 नए मामले बुधवार को सामने आए। राज्य में एक्टिव केस 27 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं 10 लोगों की मौत हो गई।

केरल: केरल में भी कोरोना मामलों में उछाल है। यहां 12742 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे अधिक मामले तिरुवनंतपुरम से हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाओमीक्रोन (B.1.1.529)बिहार में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Narendra Modi Interview: "हमने कोविड वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने नागरिकों को दिया बल्कि विदेशों में भी भेजा", पीएम मोदी ने महामारी की भयावह चुनौती पर कहा

विश्वएस्ट्राजेनेका ने वैश्विक स्तर पर वापस ली कोविड वैक्सीन, बताया ये कारण: रिपोर्ट

बॉलीवुड चुस्कीक्या श्रेयस तलपड़े को कोविड वैक्सीन के कारण आया हार्ट अटैक? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी को वैक्सीन कंपनी ने 52 करोड़ रुपये का चंदा दिया, सर्टिफिकेट पर उनकी फोटो लगी, अब उसी वैक्सीन से युवाओं को हार्ट अटैक आ रहा है", प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतब्लॉग: उन्हें भी अपने गिरेबां में झांकना चाहिए

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Bomb Threat: स्कूलों के बाद दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस

भारतSushil Modi Passes Away: 'राजकीय सम्मान के साथ होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार', नीतीश कुमार ने किया ऐलान

भारतएल्गार परिषद मामला: गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, भीमा-कोरेगांव हिंसा से जुड़ा है मामला

भारतPM Narendra Modi files Nomination: वो 4 लोग, जो प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहुंचे वाराणसी डीएम ऑफिस, जानें

भारतPM Narendra Modi Nomination Live Updates: 2014, 2019 के बाद 2024, पीएम मोदी ने लिखा- ‘काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा, अभिन्न और अतुलनीय..., पढ़िए पोस्ट