Coronavirus in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में 28 लोगों की मौत, 18286 नए मामले

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 16, 2022 09:36 PM2022-01-16T21:36:29+5:302022-01-16T21:51:08+5:30

Coronavirus in Delhi: देश में कोविड-19 टीकाकरण के तहत 156.76 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। लगभग 43.19 लाख एहतियाती खुराकें और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 3,38,50,912 लाभार्थियों को भी पहली खुराक दी जा चुकी हैं।

Coronavirus in Delhi 18286 new cases 28 deaths last 24 hours Positivity rate at 27-87% | Coronavirus in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में 28 लोगों की मौत, 18286 नए मामले

टीकाकरण अभियान का यह एक वर्ष भारत का संकल्प प्रदर्शित करता है।

Highlights21 अक्टूबर को 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी।सात जनवरी को टीके की कुल 150 करोड़ खुराक के आंकड़े को पार कर गई। नौ महीने से भी कम समय में 100 करोड़ से अधिक खुराक दिया गया।

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 18,286 नए मामले सामने आए और 28 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले घटकर 89,819 हो गए। इसके अलावा संक्रमण दर गिरावट के साथ 27.87 प्रतिशत रही, जो एक दिन पहले 30.64 प्रतिशत थी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 20,718 मामले सामने आए थे और 30 रोगियों की मौत हुई थी। महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे।

बृहस्पतिवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले पिछले साल 20 अप्रैल को सामने आए थे जब 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान का रविवार को एक साल पूरा हो गया और इस दौरान टीकों की 156.76 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार 93 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 69.8 प्रतिशत से अधिक को टीके की दोनों खुराकें लगायी जा चुकी हैं।

Web Title: Coronavirus in Delhi 18286 new cases 28 deaths last 24 hours Positivity rate at 27-87%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे