बिहार के कैमूर जिले में कोरोना से 8 लोग संक्रमित, पहले नहीं था एक भी केस, राज्य में Covid-19 के 170 मरीज

By एस पी सिन्हा | Updated: April 24, 2020 07:26 IST2020-04-24T07:26:03+5:302020-04-24T07:26:03+5:30

बिहार के कुल 38 जिलों में से 18 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं . बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक 31 नालंदा एवं मुंगेर में, सिवान में 30, पटना में 24 है.

Coronavirus in Bihar latest update total case 170 need to know | बिहार के कैमूर जिले में कोरोना से 8 लोग संक्रमित, पहले नहीं था एक भी केस, राज्य में Covid-19 के 170 मरीज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबिहार में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले के प्रकाश में आए हैं.कैमूर में जो एक साथ आठ नए पॉजिटिव केस आए हैं, वह सभी सासाराम से जुड़े हुए हैं. बिहार में अब तक 13785 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 44 मरीज ठीक भी हुए हैं। 

पटना: बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढकर 170 हो गए हैं. जिसमें 8 मामले कैमूर जिले के और एक नया मामला सीवान जिले से सामने आया है. अब तक कैमूर जिले में कोरोना का कोई संक्रमण नहीं था लेकिन अब वहां भी संक्रमण पहुंच गया है.बताया जा रहा है कि कैमूर में जो एक साथ आठ नए पॉजिटिव केस आए हैं, वह सभी सासाराम से जुड़े हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम कि जिस महिला को सबसे पहले पॉजिटिव पाया गया उसकी बेटी कैमूर में रहती है, उसी से यह संक्रमण कैमूर में पहुंचा है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय  कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर के चैनपुर से 4,12,17,24 और 35 साल के 5 पुरुष के साथ-साथ तीन महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिनकी उम्र 17 साल और दो अन्य महिलाओं की उम्र 18-18 साल बताई जा रही है. जबकि सीवान जिले के गोरियाकोठी गांव से मिले नए मरीज की उम्र 20 साल बताई जा रही है।

बिहार में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले पटना एवं कैमूर के चैनपुर में आठ-आठ, रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में छह, मुंगेर में चार और सिवान में एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया पटना शहर के खजपुरा मुहल्ला में आज जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं उनमें एक पुरुष (35) तथा सात महिलाएं शामिल हैं जो आठ वर्ष से 57 वर्ष उम्र वर्ग की हैं। इन लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैमूर के चैनपुर में आज जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं उनमें पांच पुरुष तथा तीन महिलाएं शामिल हैं। उन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।

जानें बिहार के किस जिले में कितने कोरोना मरीज

बिहार के कुल 38 जिलों में से 18 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक 31 नालंदा एवं मुंगेर में, सिवान में 30, पटना में 24, बेगुसराय में नौ, बक्सर एवं कैमूर में आठ-आठ, रोहतास में सात, गया एवं भागलपुर में पांच- पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन तथा सारण, लखीसराय, वैशाली, भोजपुर, बांका एवं पूर्वी चंपारण में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं । ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है ।

Web Title: Coronavirus in Bihar latest update total case 170 need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे