Coronavirus In Bihar: बिहार में कोरोना से अब तक 26 की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 4181, जानें जिलों का हाल 

By एस पी सिन्हा | Updated: June 3, 2020 16:46 IST2020-06-03T16:46:07+5:302020-06-03T16:46:07+5:30

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. इलाज के दौरान इस मरीज की मौत हुई है.

Coronavirus In Bihar: 26 deaths due to corona in Bihar, number of infected is 4181, know districts | Coronavirus In Bihar: बिहार में कोरोना से अब तक 26 की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 4181, जानें जिलों का हाल 

Coronavirus In Bihar: बिहार में कोरोना से अब तक 26 की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 4181, जानें जिलों का हाल 

Highlightsइसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों में से खगडिया में अब तक सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई है. नवादा सिविल सर्जन विमल प्रसाद ने बताया कि कोरोना से एक वयक्ति की मौत हुई है. 

पटना:बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ रही है. राज्य में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 26 हो गया है. नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी 35 वर्षीय युवक कुछ दिनों पहले हरियाणा से आया था. उसकी तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. इलाज के दौरान इस मरीज की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि नवादा के रहने वाले एक व्यक्तियों की मौत हुई है. नवादा सिविल सर्जन विमल प्रसाद ने बताया कि कोरोना से एक वयक्ति की मौत हुई है. 

जिले में कोरोना से यह पहली मौत हुई है. जिले के वारसलीगंज इलाके जमुआवा गांव का रहने वाला 35 साल का युवक कुछ ही दिन पहले ही हरियाणा से लौटा था. तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने पावापुरी स्थित विम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद ही इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 

इस तरह बिहार में अब तक कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों में से खगडिया में अब तक सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढी, सीवान, बेगूसराय, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है.

इसके अलावा भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद अबतक 4181 हो गई है. बिहार के पटना, खगडिया, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है.

Web Title: Coronavirus In Bihar: 26 deaths due to corona in Bihar, number of infected is 4181, know districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे