Coronavirus lockdown: लॉकडाउन का असर अर्थव्यवस्था पर, एयरएशिया ने अप्रैल के वेतन में की 20 प्रतिशत तक कटौती

By भाषा | Updated: April 20, 2020 15:06 IST2020-04-20T15:06:14+5:302020-04-20T15:06:14+5:30

देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है। इसका असर अब देखने को मिल रहा है। एयर एशिया इंडिया ने अप्रैल के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है। 

Coronavirus impact lockdown economy AirAsia cut April salary by 20 percent | Coronavirus lockdown: लॉकडाउन का असर अर्थव्यवस्था पर, एयरएशिया ने अप्रैल के वेतन में की 20 प्रतिशत तक कटौती

जिन कर्मचारियों का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह या उससे कम है, उनके वेतन में कटौती नहीं होगी। (file photo)

Highlightsइससे पहले इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तार जैसी दूसरी घरेलू विमानन कंपनियां भी इस तरह की घोषणाएं कर चुकी हैं। एयरएशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों के अप्रैल वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है।

मुंबईः एयर एशिया इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी के चलते तीन मई तक सभी उड़ानों के रद्द रहने के कारण अपने कर्मचारियों के अप्रैल के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है।

एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुये कहा, हालांकि, जिनका मासिक वेतन 50,000 रुपये या उससे कम है, उनके वेतन में कटौती नहीं होगी। इससे पहले इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तार जैसी दूसरी घरेलू विमानन कंपनियां भी इस तरह की घोषणाएं कर चुकी हैं।

सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एयरएशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों के अप्रैल वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है। वरिष्ठ प्रबंधन के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती होगी, जबकि जबकि अन्य श्रेणियों में आने वाले अधिकारियों के वेतन में 17 प्रतिशत, 13 प्रतिशत और सात प्रतिशत की कटौती होगी।’’

उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह या उससे कम है, उनके वेतन में कटौती नहीं होगी। एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया। 

Web Title: Coronavirus impact lockdown economy AirAsia cut April salary by 20 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे