Coronavirus: हिमाचल प्रदेश सरकार ने च्यूइंग गम की बिक्री पर लगायी रोक
By भाषा | Updated: April 5, 2020 05:48 IST2020-04-05T05:48:07+5:302020-04-05T05:48:07+5:30
खाद्य सुरक्षा आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि कोविड-19 लार, थूक आदि के जरिए फैलता है और च्यूइंग गम थूकने से इसका प्रसार होने की आशंका है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)
Highlightsथूकने से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की आशंका के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन महीने के लिए च्यूइंग गम की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि कोविड-19 लार, थूक आदि के जरिए फैलता है और च्यूइंग गम थूकने से इसका प्रसार होने की आशंका है।
थूकने से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की आशंका के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन महीने के लिए च्यूइंग गम की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि कोविड-19 लार, थूक आदि के जरिए फैलता है और च्यूइंग गम थूकने से इसका प्रसार होने की आशंका है।
धीमान ने कहा कि जनहित में च्यूइंग गम, बबल गम और इस तरह के उत्पादों की बिक्री और इस्तेमाल पर 30 जून तक पाबंदी रहेगी।