कोरोना के चलते हाईकोर्ट ने जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के चुनाव 6 सप्ताह के लिए टाले
By धीरेंद्र जैन | Updated: March 19, 2020 06:04 IST2020-03-19T06:04:56+5:302020-03-19T06:04:56+5:30
नगर निगम के चुनाव स्थगित करते हुए जस्टिस संगीत लोढा ने कहा कि कोरोना महामारी घोषित की जा चुकी है। इसके लिए केन्द्र सरकार भी गाइडलाइन जारी कर चुकी है। इसी के चलते राज्य में इन तीनों शहरों में होने जा रहे निगमों के चुनावों को स्थगित किया गया है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
कोरोना महामारी के चलते राज्य में 5 अप्रेल को होने जा रहे जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों के चुनावों को राजस्थान हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिये हैं।
नगर निगम के चुनाव स्थगित करते हुए जस्टिस संगीत लोढा ने कहा कि कोरोना महामारी घोषित की जा चुकी है। इसके लिए केन्द्र सरकार भी गाइडलाइन जारी कर चुकी है। इसी के चलते राज्य में इन तीनों शहरों में होने जा रहे निगमों के चुनावों को स्थगित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते राज्य में आगामी 5 अप्रेल को होने वाले नगर निगमों के चुनावों को टालने के लिए राज्य सरकार ने हाईकोर्ट का रुख किया था।
सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए चुनावों को 6 सप्ताह तक टालने की गुहार लगाई थी।
सरकार ने यह गुहार सतीश कुमार शर्मा बनाम राज्य सरकार केस में पेश किया। राज्य सरकार ने केस की अर्जेंट सुनवाई के लिए भी मेंशन किया था। इस पर आज हाईकोर्ट में सरकार के प्रार्थना पत्र के साथ साथ इस मामले से जुडी अन्य जनहित याचिकाओं पर भी सुनवाई हुई।