आईआईएम अहमदाबाद और आईआईटी गांधीनगर में कोविड से हड़कंप, छात्र एवं शिक्षक समेत 70 लोग पॉजिटिव
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 28, 2021 20:30 IST2021-03-28T20:29:36+5:302021-03-28T20:30:57+5:30
Coronavirus: गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए तथा जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में 309 और लोग संक्रमित हुए।

44 लोगों में 31 छात्र, एक संकाय सदस्य और 12 अन्य कर्मचारी शामिल हैं। (file photo)
Coronavirus: गुजरात स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) में पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में संस्थान के छात्रों, फैकल्टी एवं अन्य कर्मचारियों को मिलाकर 45 मामले सामने आ चुके हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गांधीनगरमें 25 मरीज हैं। संस्थान ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12 मार्च से संस्थान के 45 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 44 पृथक-वास में हैं। संस्थान के मुताबिक, इन 44 लोगों में 31 छात्र, एक संकाय सदस्य और 12 अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
इसके मुताबिक, आठ सितंबर 2020 से अब तक 172 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। आईआईएम-ए में मार्च के दूसरे सप्ताह में एक छात्र के संक्रमित पाए जाने के बाद से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संस्थान परिसर में सामने आए मामलों में अधिकतर बिना लक्षण वाले मरीज हैं।
गांधीनगर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. संस्थान के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पिछले कुछ दिनों में 25 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए, उन्हें होम क्वारेंटिन में रखा गया है और चिकित्सा टीम उनका ध्यान रख रही है, अब तक संकाय के सदस्य या कर्मी संक्रमित नहीं पाए गए हैं।”
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,005 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,005 नए मामले सामने आए। यह 26 नवंबर के बाद से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार,इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 8,98,815 हो गए।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी कोविड-19 के 5,394 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 8,86,216 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,205 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले
कर्नाटक में चार महीने के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9.87 लाख हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को बताया गया कि महामारी से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 12,504 पर पहुंच गई।
रविवार को संक्रमण के 3,082 नए मामले सामने आए जिनमें से 2,004 मामले अकेले बेंगलुरु (शहरी) क्षेत्र के हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 9,87,012 मामले सामने आ चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार अब तक 12,504 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,51,452 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 23,037 मरीज उपचाराधीन हैं।
(इनपुट एजेंसी)