कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के चलते कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को की ओर से नियोक्ताओं के लिए एक जरूरी संदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, 15 हजार रुपये महीने से कम कमाने वाले कर्मचारियों के पीएफ का भुगतान भारत सरकार करेगी।
संदेश में कहा गया है, ''भारत सरकार अगले तीन महीनों के लिए नियोक्ता और कर्मचारी (12% प्रत्येक) का भुगतान करेगी यदि आपकी स्थापना में 100 कर्मचारी हैं और उनमें से 90 फीसदी लोग 15 हजार रुपये से कम कमाते हैं।
यह आपको वित्तीय रूप से लाभान्वित करेगा और आपके पेरोल पर कर्मचारियों की निरंतरता को बनाए रखेगा।
कृपया इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी कर्मचारियों को वेतन देना और समय पर ईसीआर दाखिल करना सुनिश्चित करें।''
इसस पहले एक अप्रैल को ईपीएफओ मुख्यालय की ओर जारी संदेश में कहा गया था, ''EPFO ने कर्मचारियों के लिए 'महामारी अग्रिम सुविधा' की शुरुआत की है। अब आप अपने ईपीएफ खाते से 75% या तीन महीुने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते में से जो भी कम हो निकाल सकते हैंं।''