Coronavirus: भारतीय सेना का पहला जवान कोरोना वायरस से पीड़ित, ऐसे हुआ संक्रमित
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 18, 2020 06:05 IST2020-03-18T06:05:43+5:302020-03-18T06:05:43+5:30
जवान 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच कैजुअल छुट्टी पर था और 2 मार्च को काम पर लौटा था। सूत्रों ने कहा कि हालांकि जवान छुट्टी से लौट आया था लेकिन परिवार को पृथक रखे जाने के दौरान घरवालों की मदद कर रहा था और कुछ समय के लिए गांव में रुका भी था।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
भारतीय सेना का पहला जवान कोरोना वायरस का पीड़ित पाया गया। लद्दाख के रहने वाले इस जवान के पिता ने ईरान की यात्रा की थी। वह तीर्थ यात्रा के लिए ईरान गए थे। जिनकी देखभाल करते हुए जवान कोरोना वायरस से संक्रमित्र हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, सोमवार को सेना के वरिष्ठ सूत्रों ने जवान के कोविड-19 से संक्रमित्र होने के बारे में पुष्टि की।
लद्दाख स्काउट से भारतीय सेना के 34 वर्षीय लांस नायक के पिता तीर्थ यात्रा के लिए ईरान गए थे और 27 फरवरी को भारत लौटे थे। सूत्र ने बताया, ''उसके पिता को 29 फरवरी से लद्दाख हार्ट फाउंडेशन में पृथक रखा गया था और 6 मार्च को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद एसएनएम अस्पताल में उन्हें पृथक रखा गया था।''
जवान 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच कैजुअल छुट्टी पर था और 2 मार्च को काम पर लौटा था। सूत्रों ने कहा कि हालांकि जवान छुट्टी से लौट आया था लेकिन परिवार को पृथक रखे जाने के दौरान घरवालों की मदद कर रहा था और कुछ समय के लिए गांव में रुका भी था।
पिता के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जवान को भी 7 मार्च को पृथक केंद्र में रखा गया और 16 मार्च को वह उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला। उसे एसएनएम अस्पताल में पृथक रखा गया है। जवान की पत्नी, दो बच्चों और बहन को भी एसएनएम हार्ट फाउंडेशन में पृथक रखा गया है।
बता दें कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया। 18 साल का युवक COVID-19 से पॉजिटिव पाया गया।