Coronavirus: कोरोना महामारी छह-सात महीने तक रह सकती है, सतर्क रहें: जम्मू-कश्मीर प्रशासन

By भाषा | Updated: May 10, 2020 23:13 IST2020-05-10T23:13:58+5:302020-05-10T23:13:58+5:30

देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के करीब 50 हजार प्रवासियों की वापसी के मद्देनजर उधमपुर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सुब्रह्मण्यम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह स्थिति और छह- सात महीने रहने वाली है।’’

Coronavirus epidemic may last six-seven months, be cautious: Jammu Kashmir administration | Coronavirus: कोरोना महामारी छह-सात महीने तक रह सकती है, सतर्क रहें: जम्मू-कश्मीर प्रशासन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को लोगों से कहा कि वे कोरोना वायरस की महामारी को लेकर ऐहतियात बरतना कम नहीं करें क्योंकि यह अगले छह से सात महीने तक रह सकती है।लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आह्वान करते हुए मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि अगर लोग समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करें तो जम्मू-कश्मीर सुरक्षित बना रहेगा।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को लोगों से कहा कि वे कोरोना वायरस की महामारी को लेकर ऐहतियात बरतना कम नहीं करें क्योंकि यह अगले छह से सात महीने तक रह सकती है। लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आह्वान करते हुए मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि अगर लोग समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करें तो जम्मू-कश्मीर सुरक्षित बना रहेगा।

देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के करीब 50 हजार प्रवासियों की वापसी के मद्देनजर उधमपुर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सुब्रह्मण्यम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह स्थिति और छह- सात महीने रहने वाली है।’’

उन्होंने बताया कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश से 40 हजार प्रवासियों को बसों के जरिये लाया गया है। अब इस प्रक्रिया में तेजी लाते हुए विशेष रेलगाड़ियों की सेवा ली जा रही है।

मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है बल्कि जम्मू संभाग में स्थिति बेहतर है जहां पर हाल के दिनों में संक्रमण के कुछ मामले ही सामने आए हैं वे भी उन लोगों में जिन्हें बाहर से लाया गया था।’’

Web Title: Coronavirus epidemic may last six-seven months, be cautious: Jammu Kashmir administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे