Coronavirus: मोदी सरकार का राज्यों को निर्देश, लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ हो सख्त एक्शन
By विनीत कुमार | Updated: March 23, 2020 11:46 IST2020-03-23T11:43:17+5:302020-03-23T11:46:03+5:30
ICMR के मुताबिक भारत में 23 मार्च सुबह 10 बजे तक 18383 सैंपल में से 17493 की जांच कर ली गई है। इसके 415 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Coronavirus: मोदी सरकार का राज्यों को निर्देश, लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ हो सख्त एक्शन
केंद्र सरकार ने देश भर की राज्य सरकारों से कोरोना संक्रमण संकट को देखते हुए किये गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा है। केंद्र सरकार ने साथ ही कहा है कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जाएं।
केंद्र की ओर से यह निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट के ठीक एक घंटे बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता को इस लॉकडाउन को गंभीरता से लेना चाहिए। साथ ही पीएम ने राज्य सरकारों से भी इसे सख्ती से पालन कराने को कहा था।
Government of India asks states to strictly enforce lockdown, legal action will be taken against violators. #Covid19pic.twitter.com/pKdr1CHO5A
— ANI (@ANI) March 23, 2020
PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
बता दें कि हालात को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने देश भर के 80 जिलों में पूरी तरह लॉकडाउन का फैसला किया है। साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों को भी 31 मार्च तक के लिए रोका गया है।
बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)के मुताबिक, 23 मार्च सुबह 10 बजे तक 18383 सैंपल में से 17493 की जांच कर ली गई है। इसके 415 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 24 लोगों का इलाज किया जा चुका है या ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, 7 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को ये जानकारी दी। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं।