कोविड-19ः स्वस्थ होने की दर 70 प्रतिशत से अधिक, एक दिन में रिकॉर्ड 56,110 मरीज ठीक

By भाषा | Published: August 12, 2020 05:58 PM2020-08-12T17:58:56+5:302020-08-12T17:58:56+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘क्योंकि अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों तथा गृह-पृथक-वास (हल्के और मध्यम स्तर के मामलों की स्थिति में) से छुट्टी मिल रही है, इस तरह स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 16 लाख के आंकड़े को पार कर गई है तथा ठीक होने की दर बढ़कर 70.38 प्रतिशत के आंकड़े पर पहुंच चुकी है।’’

Coronavirus Delhi lockdown covid-19 Healthy rate more than 70 percent 56110 patients record a day | कोविड-19ः स्वस्थ होने की दर 70 प्रतिशत से अधिक, एक दिन में रिकॉर्ड 56,110 मरीज ठीक

भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 7,33,449 नमूनों की जांच की गई। कुल जांच संख्या अब 2.6 करोड़ से अधिक हो गई है।

Highlightsउपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,43,948 है। यह संख्या देश में अब तक सामने आए इस महामारी के कुल मामलों की 27.64 प्रतिशत है।मरीजों के लगातार ठीक होने के कारण बीमारी को हरा चुके लोगों तथा उपचाराधीन मरीजों के बीच लगभग 10 लाख का अंतर हो चुका है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, भारत में मृत्युदर वैश्विक मृत्युदर की तुलना में कम रही है। वर्तमान में यह 1.98 प्रतिशत है।’’

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर बुधवार को 70 प्रतिशत से अधिक हो गई तथा देश में एक दिन में सर्वाधिक संख्या में 56,110 मरीजों ने इस महामारी को शिकस्त दी।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 16,39,599 लोग इस महामारी को शिकस्त दे चुके हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 27.64 प्रतिशत है। इसके साथ ही मरने वालों की दर में और कमी आई है तथा यह 1.98 प्रतिशत तक रह गई है। इसने कहा कि एक दिन में सर्वाधिक संख्या में 56,110 मरीजों का ठीक होना बीमारी को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति, जांच क्षमता में व्यापक और तीव्र वृद्धि तथा मरीजों की मानक स्तर की चिकित्सकीय देखभाल जैसे कदमों का परिणाम है।

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के समन्वित प्रयासों से रोगियों के ठीक होने की दर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसने कहा, ‘‘जुलाई के प्रथम सप्ताह में रोजाना औसतन 15 हजार लोग ठीक हो रहे थे। अगस्त के प्रथम सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 50 हजार से अधिक हो गई।’’

मरीजों की संख्या 16 लाख के आंकड़े को पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘क्योंकि अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों तथा गृह-पृथक-वास (हल्के और मध्यम स्तर के मामलों की स्थिति में) से छुट्टी मिल रही है, इस तरह स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 16 लाख के आंकड़े को पार कर गई है तथा ठीक होने की दर बढ़कर 70.38 प्रतिशत के आंकड़े पर पहुंच चुकी है।’’

देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,43,948 है। यह संख्या देश में अब तक सामने आए इस महामारी के कुल मामलों की 27.64 प्रतिशत है। ये लोग सक्रिय चिकित्सकीय निगरानी में हैं। मंत्रालय ने कहा कि मरीजों के लगातार ठीक होने के कारण बीमारी को हरा चुके लोगों तथा उपचाराधीन मरीजों के बीच लगभग 10 लाख का अंतर हो चुका है।

अस्पतालों में अच्छे और प्रभावी चिकित्सकीय उपचार, मरीजों को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस सेवा पर अधिक ध्यान दिए जाने जैसे कदमों का परिणाम सफलता के रूप में निकला है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, भारत में मृत्युदर वैश्विक मृत्युदर की तुलना में कम रही है। वर्तमान में यह 1.98 प्रतिशत है।’’

भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 7,33,449 नमूनों की जांच की गई

इसने कहा कि भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 7,33,449 नमूनों की जांच की गई। कुल जांच संख्या अब 2.6 करोड़ से अधिक हो गई है। प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच का आंकड़ा बढ़कर 18,852 तक पहुंच गया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रयोगशाला नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है।

देश में इस समय कोविड-19 जांच संबंधी 1,421 प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 944 सरकारी और 477 निजी प्रयोगशालाएं हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर बुधवार को 23 लाख के पार हो गई और एक दिन में 60,963 नए मामले सामने आए तथा 24 घंटे में 834 और लोगों की मौत हो गई। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 46,091 हो गई है। 

Web Title: Coronavirus Delhi lockdown covid-19 Healthy rate more than 70 percent 56110 patients record a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे