Coronavirus: दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा डेडिकेटेड COVID-19 सेंटर, LT अनिल बैजल ने दिया निर्देश

By स्वाति सिंह | Published: April 23, 2020 03:57 PM2020-04-23T15:57:41+5:302020-04-23T16:04:37+5:30

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 21,393 हो गए और मरने वालों की संख्या 681 हो गई। उसने बताया कि देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और एक अपने देश लौट गया।

Coronavirus: Dedicated COVID-19 Center to be built for Delhi Policemen, LT Anil Baijal directed | Coronavirus: दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा डेडिकेटेड COVID-19 सेंटर, LT अनिल बैजल ने दिया निर्देश

दिल्ली में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है।

Highlightsअनिल बैजल ने पुलिसकर्मियों के लिए डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाने का निर्देश दिया है। दिल्ली में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,248 मामले हुए हैं

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब शहर में कोरोना वायरस से अब तक 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं । एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के कर्मियों के लिए एक विशेष जांच केंद्र भी तैयार करने तथा कोविड-19 की ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरण भी मुहैया कराने का निर्देश दिया है ।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘पुलिसकर्मियों के लिए शाहदरा थाने में एक विशेष कोविड-19 जांच केंद्र बनाने की योजना है लेकिन इस संबंध में अभी फैसला नहीं हुआ है । ’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में करीब 82,000 कर्मी हैं । बुधवार को पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल से जुड़े एक हेड कांस्टेबल के संक्रमित पाए जाने पर 71 कर्मियों को पृथकवास में भेजने का फैसला किया गया । उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी ।

बता दें कि दिल्ली में बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की तादाद 48 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकरियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। 

अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें 25 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी। यह संख्या इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या का 52 फीसद है। अधिकारियों के अनुसार उनमें 13 लोग 50-59 साल के थे और दस की उम्र 50 साल से कम थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2,156 जबकि मृतकों की तादाद 47 थी। बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 724 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मामले 1476 हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 21,393 हो गए और मरने वालों की संख्या 681 हो गई। उसने बताया कि देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और एक अपने देश लौट गया। वहीं कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से वायरस से संक्रमित 29 लोगों की जान गई, जिसमें से 18 महाराष्ट्र, आठ गुजरात, दो राजस्थान और दिल्ली का एक मामला है। इन मारे गए 681 लोगों में से अब तक सबसे अधिक 269 मौतें महाराष्ट्र में हुई है।

इसके बाद, गुजरात में 103 मध्य प्रदेश में 83, दिल्ली में 48, राजस्थान में 27, आंध्र प्रदेश में 24 और तेलंगाना में 23 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 21 और तमिलनाडु में 18 , कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और पश्चिम बंगाल में 15 है। बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है। बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात से 2,407, दिल्ली से 2,248, राजस्थान में 1,890, तमिलनाडु में 1,629 और मध्य प्रदेश में 1,592 मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,449, तेलंगाना में 945 और आंध्र प्रदेश में 813 है। पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456, केरल में 438, कर्नाटक में 427, जम्मू-कश्मीर में 407, हरियाणा में 262 और पंजाब में 251 हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 143 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं। झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं। केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ में कोविड-19 के 27, लद्दाख तथा अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 18 मामले हैं। मेघालय में 12 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं। वहीं मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो लोग जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा,“हमारे आंकड़े आईसीएमआर के साथ मिलान कर सामने रखे गए हैं।” 
 

Web Title: Coronavirus: Dedicated COVID-19 Center to be built for Delhi Policemen, LT Anil Baijal directed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे