Coronavirus: भारत में कोविड- 19 टेस्ट की संख्या 3 करोड़ पहुंची, संक्रमित होने की दर भी हुई कम

By हरीश गुप्ता | Updated: August 17, 2020 08:18 IST2020-08-17T08:18:37+5:302020-08-17T08:18:37+5:30

भारत जल्द ही रोजाना करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट के लक्ष्य को भी हासिल कर लेगा। इसे लेकर लगातार प्रयास जारी है। इस बीच देश में संक्रमण पॉजीटिव आने की दर नीचे आने लगी है।

Coronavirus: covid-19 test number India reached 3 crore, rate of getting positive decreased | Coronavirus: भारत में कोविड- 19 टेस्ट की संख्या 3 करोड़ पहुंची, संक्रमित होने की दर भी हुई कम

भारत में कोविड- 19 टेस्ट की संख्या 3 करोड़ पहुंची (फाइल फोटो)

HighlightsCoronavirus: जांच में तेजी के कारण बढ़ रहे हैं कोविड- 19 के मामले, पॉजिटिव आने की दर में कमी15 दिन पहले भारत में 2 करोड़ टेस्ट करवाने का रिकॉर्ड बनाया था, पिछले दो हफ्ते में टेस्ट में आई और तेजी

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 की जांच करवाने का आंकड़ा तीन करोड़ छू चुका है. इनमें 15 अगस्त तक 2.93 करोड़ जांच दर्ज हो चुकी है और अगले दो दिन में 7 लाख परीक्षण करवाए जाने का अनुमान है. 15 दिन पहले भारत में 2 करोड़ टेस्ट करवाने का रिकॉर्ड बनाया था. पिछले दो हफ्तों में परीक्षण की गति बेहद तेज रही.

इसके पहले दो करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए दो माह का समय लग गया था. वह दिन दूर नहीं है जब देश में कोविड- 19 के 10 लाख टेस्ट प्रति दिन होने लगेंगे. कल एक दिन में ही देश में 8.69 लाख टेस्ट करवाए गए. सूत्रों की माने तो 10 लाख परीक्षण प्रतिदिन करवाने का लक्ष्य किसी भी वक्त हासिल कर लिया जाएगा.

पीएम मोदी ने 1 अगस्त तक का दिया था लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीएमआर को 1 अगस्त को 10 लाख परीक्षण का लक्ष्य दिया था. एक वक्त था जब भारत में प्रति दिन 300 से कम टेस्ट करवाए जा रहे थे. यह मार्च माह की बात है. कोविड की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं में पांच माह में प्रतिदिन 3 टेस्ट से बढ़कर 1500 टेस्ट करवाए जाने लगे हैं.

अकेले महाराष्ट्र में 144 प्रयोगशालाएं हैं इनमें 67 निजी लैब हैं. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि राज्य अपनी जांच क्षमता बढ़ाए ताकि सही परिदृश्य सामने आ सके. इसके लिए राज्यों ने भी कमर कस ली है.

सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि संक्रमण पॉजीटिव आने की दर नीचे आने लगी है. 15 अगस्त तक यह दर 9.5 से घटकर 8.8 % हो गई. महाराष्ट्र में मामले पॉजीटिव होने की दर 31 जुलाई को 20.2 % थी जो 15 अगस्त तक 18.8 % हो गई.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोविड- 19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह जांच संख्या बढ़ाए जाने के कारण हुआ है जबकि प्रतिशत की दृष्टि से देखा जाए तो मामले घट रहे हैं.

Web Title: Coronavirus: covid-19 test number India reached 3 crore, rate of getting positive decreased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे