Coronavirus का असर: इस साल राष्ट्रपति भवन में नहीं होगा होली मिलन समारोह, पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर अरविंद केजरीवाल भी नहीं मनाएंगे होली
By स्वाति सिंह | Updated: March 4, 2020 18:44 IST2020-03-04T18:44:08+5:302020-03-04T18:44:08+5:30
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि इस साल राष्ट्रपति भवन में होने वाला होली मिलन समारोह आयोजित नहीं होगा। इससे पहले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे होली नहीं मनाने वाले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 28 मामलों के पुष्टी हुई है।
कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 28 मामलों के पुष्टी हुई है। इसी बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि इस साल राष्ट्रपति भवन में होने वाला होली मिलन समारोह आयोजित नहीं होगा। राष्ट्रपति ने लिखा 'सतर्कता और सुरक्षा उपाय हम सभी को COVID-19 या कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने में मदद कर सकते हैं। एतिहातन उपाय के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन इस साल पारंपरिक होली समारोह का आयोजन नहीं करेगा।'
कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है। चीन में इस कोरोना वायरस से 2,981 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनिया भर में 3,200 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोन दुनियाभर के 70 देशों में फैल चुका है। इस साल होली 10 मार्च को है।
इससे पहले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी 'होली मिलन' समारोह में न जाने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोविड-19 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए इस साल मैंने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में न जाने का फैसला किया है।''
पीएम मोदी के ट्वीट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर ऐलान किया है कि वह भी इस साल होली नहीं मनाएंगे। शाह ने ट्वीट में कहा, ' हम भारतीयों के लिए होली एक महत्वपूर्ण त्योहार है लेकिल कोरोना वायरस के मद्देनजर मैंने इस साल होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है।'
गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति भारत ने हर संभव एहतियाती कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इससे बचाव के लिए आप बताए गए सभी उपाय अवश्य करें।' शाह ने ट्वीट में कहा, इसके कुछ उपाय बहुत ही सरल हैं, जैसे नियमित रूप से अपने हाथों को धोना, अपने मुँह, नाक व आँख को ना छूना और इसके लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज करवाना।
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी होली ना मनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के कुछ ही समय बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट किया कि दुनिया के देशों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने कहा, ''दुनिया नोवेल कोरोना वायरस...कोविड-19 से संघर्ष कर रही है। दुनिया के देश और चिकित्सा समुदाय इसे फैलने से रोकने के लिये मिलकर प्रयास कर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं इस बार न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि वह दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस को लेकर होली नहीं मनाने वाले हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के विधायक दंगों और कोरोना वायरस के कारण होली नहीं मनाएंगे। केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के दौरान उत्तरपूर्वी दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 200 से अधिक घायल हुए थे।